5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और शरद पवार से मिले नीतीश कुमार, कहा- सभी विपक्षी दल एक साथ लड़ेंगे तो देश का विकास होगा

Oppositon Unity: चार दिनों के दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की। शरद पवार से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि सभी विपक्षी दल एक साथ होकर लड़ेंगे तो देश का विकास होगा।  

2 min read
Google source verification
nitish_kumar_sharad_panwar.jpg

Bihar CM Nitish Kumar Meeting With NCP Chief Sharad Pawar in Delhi

Oppositon Unity: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों के एकजुट करने की मुहिम पर निकले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की। राजधानी दिल्ली में इन दोनों नेताओं की यह मुलाकात शरद पवार के आवास पर हुई। जनपथ स्थित शरद पवार के आवास पर दोनों नेताओं ने करीब 40 मिनट तक चर्चा की। जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी मुलाकात अच्छे वातावरण में हुआ।

शरद पवार से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात हुई। मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव के समय नीतीश कुमार की पार्टी जदयू एनडीए का हिस्सा थी। न केवल राष्ट्रपति चुनाव बल्कि उपराष्ट्रपति चुनाव में भी जदयू के सांसदों और विधायकों ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया था।


इससे पहले शरद पवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों की एक राय है कि अधिक से अधिक दल एक साथ होकर राज्यों और देश के विकास के लिए काम करेंगे। मैंने यह भी कह दिया है कि सब एकसाथ होकर लड़ेंगे तो देश का विकास होगा क्योंकि ये लोग(भाजपा) तो कुछ काम कर नहीं रहे हैं।

यह भी पढें - 25 को हरियाणा में INLD की रैली, नीतीश,फारुख, शरद, ममता सहित कई विपक्षी नेता जुटेंगे


नीतीश कुमार ने कहा हमारी मुलाकात अच्छे वातावरण में हुई है। भाजपा कोई काम नहीं कर रही है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है। अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होती हैं, तो ये देश के भले के लिए होगा। नीतीश कुमार इसके पहले राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और सीताराम येचुरी से भी मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि नीतीश कुमार का कहना है कि उनके लिए प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनना महत्वपूर्ण नहीं है। विपक्ष के सभी दल एकजुट हो जाएं, ये प्रयास है।

यह भी पढें - नीतीश की PM पद की दावेदारी को ले 'पोस्टर पॉलिटिक्स', नारे लगे- 'देश का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो'


गौरतलब है कि शरद पवार भी इसके पहले विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि भाजपा सहयोगी पार्टियों को धीरे-धीरे खत्म कर रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ भी यही किया गया है। यही वजह है कि शरद पवार ने भी सभी पार्टियों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।