7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Crime: अररिया और मुंगेर के बाद अब भागलपुर में पुलिस टीम पर हुआ हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल

Crime News: बिहार में मुंगेर और अररिया के बाद अब भागलपुर में भी पुलिस टीम पर हमला होने की खबर सामने आई है। इस घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Mar 16, 2025

File Image

Bihar Crime: बिहार में पिछले दिनों से पुलिस टीम पर हमला होने की वारदातें लगातार सामने आ रही है। मुंगेर और अररिया के बाद अब भागलपुर में भी पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने की बात सामने आई है। दरअसल, पुलिस टीम पर शनिवार रात को हमला किया गया। हमला उस समय हुआ जब पुलिस विवाद को सुलझाने भागलपुर पहुंची थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

पांच पुलिसकर्मी हुए घायल

बता दें कि इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। घटना भागलपुर के अंतीचक थाने क्षेत्र की बताई जा रही है। 

पुलिस वाहन भी हुआ क्षतिग्रस्त

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर फेंके। पथराव में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हमले की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

बच्चों की लड़ाई बनी विवाद की वजह

अतीकचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव में शुरुआत में बच्चों की लड़ाई हुई थी, लेकिन बाद में यह दो पक्षों के बीच आपसी झगड़े की वजह बन गई। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो विवाद सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची। इसके बाद बच्चों ने पुलिस पर पत्थर मारा, फिर स्थानीय लोगों ने भी पुलिस टीम पर पत्थर और ईंट फेंकना शुरू कर दिया। घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

वहीं जैसे ही ग्रामीणों द्वार पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिली प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर भेजा। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। 

अररिया में भी पुलिस पर हुआ था हमला

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में पुलिस टीम पर हमला होने की वारदातें सामने आ रही है। 12 मार्च को अररिया में पुलिस की टीम पर हमला हुआ था। पुलिस एक आरोपी को पकड़ने गई थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन ग्रामीणों ने हमला कर आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इस हमले में एएसआई राजीव कुमार की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-बिहार में DPS पर हुआ हमला, जमकर बरसाएं पत्थर और बम

मुंगेर में हमले में एएसआई की मौत

वहीं 14 मार्च को मुंगेर में एक एएसआई संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पटना में इलाज के दौरान एएसआई की मौत हो गई। इसके अलावा 14 मार्च को ही समस्तीपुर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा पथराव करने की खबर सामने आई थी।