1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Crime: पटना में फायरिंग करने वाले चारों बदमाश हिरासत में, तेजस्वी ने घटना को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना

Patna Firing: पटना एसएसपी ने इस घटना पर कहा कि चार राउंड फायरिंग की गई। घटना में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Feb 18, 2025

patna firing

patna firing

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना में उस समय दहशत फैल गई जब छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में बदल गया। दरअसल, गोलीबारी की यह घटना कंकड़बाग के रामलखन पथ पर दोपहर करीब 2 बजे हुई।

घर में छिपे बदमाश

राजधानी पटना के कंकड़बाग में बदमाश एक घर में घुस गए। इसके बाद पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। वहीं छापेमारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। बाद में पुलिस ने चारों तरफ से घर को घेर लिया। रिहायशी इलाके में घटना से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

चार राउंड हुई फायरिंग

पटना एसएसपी ने इस घटना पर कहा कि चार राउंड फायरिंग की गई। घटना में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घर के अंदर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। हम फरार हुए कुछ बदमाशों का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है। हम अन्य बदमाशों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।

घर के करीब चल रहे स्कूल की कराई छुट्टी

बता दें कि जिस घर में बदमाश छिपे हुए थे उसके करीब एक स्कूल चल रहा था। इस स्कूल की छुट्टी करा दी और मोहल्ले के लोगों को घर के अंदर रहने का ऐलान किया।

फायरिंग की घटना पर बोले राजद नेता तेजस्वी यादव

पटना में हुई गोलीबारी की घटना पर पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। हम कई बार कह चुके हैं कि ऐसा कोई दिन नहीं है जब बिहार में दो सौ राउंड से ज़्यादा गोलियां न चलती हों। ऐसा हर दिन होता है। पटना में हर जगह अपहरण हो रहा है। आप इसे कई जगहों पर देख सकते हैं। पुलिस हिरासत में लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। वे हिरासत में मर जाते हैं और कोई इसका जवाब नहीं देता। मुख्यमंत्री को इससे कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ़ वही करते हैं जो उनके अधिकारी उन्हें बताते हैं।

यह भी पढ़ें-प्रशांत किशोर की बीजेपी को खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो…