
बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज में एक ऐसी घटना ने सबको हिलाकर रख दिया, जहां एक मां ने अपनी ही छोटी बेटी पर गोली चलवा दी। वजह? छोटी बेटी ने अपनी बड़ी बहन के पति से शादी कर ली थी, जिसे मां और बड़ी बहन बर्दाश्त नहीं कर पाईं। इस खौफनाक कदम ने न सिर्फ परिवार को तोड़ा, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
नरपतगंज के एक गांव में मंगलवार की रात ये दिल दहलाने वाला वाकया हुआ। बताया जा रहा है कि छोटी बेटी ने कुछ महीने पहले अपनी बड़ी बहन के पति के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। ये शादी परिवार के लिए नाक का सवाल बन गई थी। मां और बड़ी बहन इसे अपमान मान रही थीं। कई बार समझाने, झगड़ों और गांव वालों के दखल के बाद भी जब छोटी बेटी अपने फैसले पर टिकी रही, तो मां ने गुस्से में आकर ये खतरनाक कदम उठाया। उसने कथित तौर पर कुछ लोगों को हायर किया, जिन्होंने छोटी बेटी पर गोली चला दी। गोली लगने से बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
घटना की खबर मिलते ही नरपतगंज थाने की पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और मां व बड़ी बहन से पूछताछ शुरू की। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। अररिया के एसपी ने कहा, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।” घायल बेटी का बयान लेने की कोशिश की गई, मगर उसकी हालत के चलते ये अभी मुमकिन नहीं हो सका।
इस घटना ने गांव में कोहराम मचा दिया है। लोग इस बात से सकते में हैं कि एक मां अपनी बेटी के खिलाफ इतना क्रूर कदम कैसे उठा सकती है। कुछ लोग इसे परिवार की इज्जत से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे गुस्से और बदले की आग का नतीजा बता रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि इस शादी को लेकर पहले भी कई बार परिवार में तू-तू मैं-मैं हुई थी, मगर किसी को अंदाजा नहीं था कि बात खून-खराबे तक पहुंच जाएगी।
जख्मी बेटी को अररिया के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। परिवार के कुछ लोग अस्पताल में मौजूद हैं, मगर मां और बड़ी बहन की कोई खबर नहीं है।
Published on:
16 May 2025 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
