10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Crime: जीजा से शादी का साली को मिला ऐसा अंजाम, खुद की मां ने दी बहन से दगा करने की सजा

Mother Shot Daughter: बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज में मां ने अपनी ही छोटी बेटी पर गोली चलवा दी। जानिए पूरा मामला।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

May 16, 2025

बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज में एक ऐसी घटना ने सबको हिलाकर रख दिया, जहां एक मां ने अपनी ही छोटी बेटी पर गोली चलवा दी। वजह? छोटी बेटी ने अपनी बड़ी बहन के पति से शादी कर ली थी, जिसे मां और बड़ी बहन बर्दाश्त नहीं कर पाईं। इस खौफनाक कदम ने न सिर्फ परिवार को तोड़ा, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

क्या है पूरा मामला?

नरपतगंज के एक गांव में मंगलवार की रात ये दिल दहलाने वाला वाकया हुआ। बताया जा रहा है कि छोटी बेटी ने कुछ महीने पहले अपनी बड़ी बहन के पति के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। ये शादी परिवार के लिए नाक का सवाल बन गई थी। मां और बड़ी बहन इसे अपमान मान रही थीं। कई बार समझाने, झगड़ों और गांव वालों के दखल के बाद भी जब छोटी बेटी अपने फैसले पर टिकी रही, तो मां ने गुस्से में आकर ये खतरनाक कदम उठाया। उसने कथित तौर पर कुछ लोगों को हायर किया, जिन्होंने छोटी बेटी पर गोली चला दी। गोली लगने से बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की खबर मिलते ही नरपतगंज थाने की पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और मां व बड़ी बहन से पूछताछ शुरू की। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। अररिया के एसपी ने कहा, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।” घायल बेटी का बयान लेने की कोशिश की गई, मगर उसकी हालत के चलते ये अभी मुमकिन नहीं हो सका।

गांव में तनाव, लोग हैरान

इस घटना ने गांव में कोहराम मचा दिया है। लोग इस बात से सकते में हैं कि एक मां अपनी बेटी के खिलाफ इतना क्रूर कदम कैसे उठा सकती है। कुछ लोग इसे परिवार की इज्जत से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे गुस्से और बदले की आग का नतीजा बता रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि इस शादी को लेकर पहले भी कई बार परिवार में तू-तू मैं-मैं हुई थी, मगर किसी को अंदाजा नहीं था कि बात खून-खराबे तक पहुंच जाएगी।

अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रही बेटी

जख्मी बेटी को अररिया के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। परिवार के कुछ लोग अस्पताल में मौजूद हैं, मगर मां और बड़ी बहन की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: Bihar Murder: दरोगा की बहन की निर्मम हत्या, गला काट, LPG से जला कर भागा दोस्त