
Bihar Politis: बिहार की राजनीति में ‘माई समीकरण’ यानी मुस्लिम-यादव (M-Y) गठजोड़ लंबे समय से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सबसे बड़ी ताकत रहा है। लालू प्रसाद यादव के जमाने से ही यह समीकरण पार्टी का मजबूत आधार रहा है और उनके उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव ने भी इसी वोटबैंक के बल पर खुद को विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा बना रखा है। लेकिन अब इस समीकरण में दरार डालने की कोशिश में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और उसके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जुटे हुए हैं, जिससे RJD की चिंता बढ़ गई है।
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में RJD ने 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बावजूद सत्ता से दूरी बनाए रखी। इस चुनाव में RJD को मुस्लिम वोटरों का अच्छा खासा समर्थन मिला था। विभिन्न पोस्ट-पोल सर्वे और आंकड़ों के अनुसार, RJD को करीब 75–80% मुस्लिम वोट मिले थे। यह समर्थन मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में केंद्रित था, जहां AIMIM की मौजूदगी सीमित थी।
2020 बिहार चुनाव में AIMIM ने कुल 20 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें से 5 उम्मीदवार जीतने में सफल रहे। खासतौर पर सीमांचल क्षेत्र—किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया आदि जिलों में AIMIM ने अप्रत्याशित प्रदर्शन किया। पार्टी को कुल मिलाकर 1.24% वोट शेयर मिला, जो मामूली दिख सकता है, लेकिन जिन सीटों पर पार्टी लड़ी, वहां पर उसका असर निर्णायक था।
AIMIM की जीत वाली पांचों सीटें—अमौर, कोचाधामन, जोकीहाट, बहादुरगंज और बायसी—ऐसे इलाकों में थीं जहां मुस्लिम आबादी 60% से ज्यादा है। इन सीटों पर RJD भी मजबूत दावेदार थी लेकिन मुस्लिम वोटों के बंटवारे के चलते जीत AIMIM की झोली में चली गई। इन सीटों पर AIMIM ने न सिर्फ RJD बल्कि कांग्रेस को भी नुकसान पहुंचाया, जो महागठबंधन का हिस्सा थी।
अगर आने वाले लोकसभा चुनाव या 2025 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल के बाहर भी अपने उम्मीदवार उतारे और मुस्लिम वोटों को बांटना जारी रखा, तो इससे तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की राह और मुश्किल हो जाएगी। चूंकि यादव वोट पर पहले से ही NDA की निगाह है और दलित वोटों पर JDU का असर बना हुआ है, ऐसे में मुस्लिम वोटों में सेंध RJD के लिए राजनीतिक अस्तित्व का संकट खड़ा कर सकती है।
AIMIM भले ही बिहार की मुख्यधारा की बड़ी पार्टी न हो, लेकिन सीमांचल और मुस्लिम बहुल इलाकों में उसका प्रभाव RJD के लिए खतरे की घंटी है। अगर मुस्लिम वोट एकजुट नहीं रहे, तो तेजस्वी यादव का सीएम बनने का सपना एक बार फिर सिर्फ सपना ही रह सकता है।
Updated on:
02 May 2025 04:07 pm
Published on:
02 May 2025 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
