18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महागठबंधन में भूचाल: NDA में शामिल होंगे मुकेश सहनी! तेजस्वी को लग सकता है बड़ा झटका

Bihar Politics: सियासी गलियारों में चर्चा है कि महागठबंधन में मुकेश सहनी की मांगों पर सहमति नहीं बन पा रही है। उन्हें कम सीटें दी जा रही है।

2 min read
Google source verification

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों में उथल-पुथल मची हुई है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के चाचा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने NDA का साथ छोड़ दिया है। एक बार फिर बिहार में बड़ा उलटफेर देखने को मिलने वाला है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन और तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका होगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के एक बयान के बाद कयास लगाए जा रहे है कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी एनडीए में आने वाले है।

एनडीए में शामिल होंगे मुकेश सहनी!

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से कहा कि हमारे गठबंधन में पांच (बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी रामविलास, हम और आरएलएम) पांडव हैं। उन्होंने कहा कि एक पार्टी महागठबंधन को छोड़कर उनके साथ आना चाहती है। रात में लुका-छुपी खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन का मजबूत पार्टनर हैं। बातचीत चल रही है यदि सहमति बनती है तो विचार किया जाएगा। मुकेश सहनी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह किसी के बारे में कुछ नहीं बोल सकते।

दिलीप जायसवाल और मुकेश साहनी की मुलाकात

आपको बता दें कि दिलीप कुमार जायसवाल और मुकेश साहनी की मुलाकात मंगलवार को हुई। इसके बाद बीजेपी के तरफ से एक बयान में कहा गया कि यदि महागठबंधन में सहनी को सम्मान नहीं मिल रहा है, तो एनडीए में आ सकते है। जायसवाल ने कहा कि वे राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए महागठबंधन में शामिल हुए, अगर ऐसा नहीं हुआ है तो वे इधर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: सरकार ला सकती है नई हेल्थकेयर स्कीम, जानिए CGHS का क्या होगा

सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे मुकेश सहनी

सियासी गलियारों में चर्चा है कि महागठबंधन में मुकेश सहनी की मांगों पर सहमति नहीं बन पा रही है। उन्हें कम सीटें दी जा रही है। बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर वीआईपी प्रमुख नाराज चल रहे है। माना जा रहा है कि जल्द मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो सकते है।