18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शराबबंदी हटाने के लिए रची जा रही साजिश…20 करोड़ में हुई डील’, जन सुराज की गाड़ी से शराब बरामदगी पर BJP का हमला

Bihar Elections: बिहार के रोहतास जिले में जन सुराज के पोस्टर वाली गाड़ी से शराब की बोतलें मिलने पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने प्रशांत किशोर की पार्टी पर जोरदार हमला बोला है।

2 min read
Google source verification

जन सुराज के पोस्टर वाली गाड़ी से शराब बरामद होने के बाद भाजपा ने साधा निशाना (Photo-ANI)

Bihar Elections: बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे प्रचार प्रसार भी तेज हो रहा है। प्रदेश के रोहतास जिले के काराकाट थाना इलाके में जन सुराज के पोस्टर वाली गाड़ी से शराब की बोतलें मिलने पर सियासत घमासान शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रशांत किशोर की पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी हटाने के लिए गहरी साजिश की जा रही है।

20 करोड़ में डील होने का दावा

बीजेपी के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आशंका जताते हुए रविवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी हटाने के पीछे कोई ‘गहरी साज़िश’ रची जा रही है। कहा जा रहा है कि 20 करोड़ की डील के बाद शराबबंदी हटाने का वादा किया गया है! इकबाल ने तंज कसते हुए कहा, कुछ लोग ‘जन सुराज’ नहीं, शायद ‘जनकुशासन’ की स्क्रिप्ट लिखने में लगे हैं।

बिहार में शराबबंदी हटाने के लिए गहरी साजिश

हाल ही में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। बिहार में शराबबंदी हटाने की कथित योजना के पीछे बड़े वित्तीय लेन-देन और शराब माफिया की गहरी पैठ हो सकती है। जन सुराज की एक गाड़ी से शराब की बोतल का मिलना, 'साउथ ग्रुप' से करोड़ों की कथित पेशगी, एनजीओ के ज़रिए संदिग्ध फंड ट्रांसफर की चर्चा इसमें शामिल है।

एनजीओ के जरिए हो रहा फंड ट्रांसफर

मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कुछ रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन नामक एनजीओ और एनरिका इंटरप्राइजेज जैसी शेल कंपनियों के माध्यम से शराबबंदी को खत्म करने की आर्थिक तैयारी पहले से ही की जा रही थी। यह भी सामने आ रहा है कि जिन कंपनियों से पैसा जुड़ा हुआ है, उनके संचालक सीधे तौर पर शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं।