27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Elections: बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी VIP, पार्टी ने बनाई ये रणनीति

Bihar Elections: महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वाल्मीकिनगर में होने वाली है।

2 min read
Google source verification

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी

Bihar Elections: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अभी से ही तै​यारियां शुरू कर दी है। बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने भी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वाल्मीकिनगर में होने वाली है। बताया जा रहा है कि इसमें पार्टी की नजर मिथिलांचल और सीमांचल पर रहेगी।

पार्टी की रणनीति और चुनावी कार्यक्रमों की होगी समीक्षा

रविवार दो मार्च को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी छातापुर के पैनोरमा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें समाजसेवी संजीव मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी की रणनीति और आगामी चुनावी कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी भी एक सभा को भी संबोधित करने वाले है।

बिहार में बदलाव की आंधी : संजीव मिश्रा

वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा है कि बिहार में बदलाव की आंधी चल रही है। प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से काफी त्रस्त है। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है। वीआईपी गरीबों और दलितों की पार्टी है। यह पार्टी हमेशा समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम करती आई है। उन्होंने कहा कि वह एक राजनीतिक कार्यकर्ता है और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में प्रचार के लिए AI का उपयोग करेगी आरजेडी, तेजस्वी ने जारी किया एआई कार्टून

भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प

संजीव मिश्रा ने कहा कि पूरे सुपौल में मुकेश सहनी के भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही है। उन्होंन कहा कि पार्टी छातापुर को विकसित करेंगे और क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती है। साथ ही, सामाजिक न्याय के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेंगे।