7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: सरकारी स्कूल के शिक्षकों की तरह छात्रों की भी ऑनलाइन हाजिरी होगी दर्ज, इन जिलों के लिए ऑर्डर किए जारी

Bihar News: शुरुआत में कक्षा तीन के छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाई जाएगी। इसको लेकर संबंधित स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Feb 06, 2025

file photo

file photo

Bihar Education News: बिहार में शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की तरह छात्रों की भी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी। शिक्षा विभाग पहले इसे प्रदेश के 6 जिलों में लागू करेगा। जिसमें- पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, जहानाबाद, सारण और भोजपुर है। इन जिलों में सफलता मिलने पर इसे पूरे राज्य में लागू करने पर विचार किया जाएगा।

आदेश किया निर्गत

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने गुरुवार को इससे संबंधित एक आदेश निर्गत किया है। एस. सिद्धार्थ ने यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्गत किया। निर्देश के अनुसार शुरुआत में कक्षा तीन के छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाई जाएगी। इसको लेकर संबंधित स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। कक्षा तीन के विद्यार्थियों की उपस्थिति को भी ऑनलाइन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। 

क्लास का फोटो भी किया जाएगा अपलोड

बता दें कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर क्लास का फोटो भी अपलोड करना होगा। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच सरकारी प्रारंभिक स्कूलों का चयन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद करेगा। इसके अलावा चयनित स्कूलों के कक्षा तीन के बच्चों के परीक्षा के परिणाम भी शिक्षक टैबलेट के माध्यम से अपलोड करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक महीने के अंत में अकादमिक सत्र में पूरे किए गए विषयवार पाठ्यक्रमों का विवरण भी अद्यतन किया जाएगा। 

10 फरवरी से की जाएगी शुरुआत

बिहार में 10 फरवरी से पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना की शुरुआत की जाएगी। शिक्षा विभाग ने बुधवार को प्रदेश के सभी सरकारी प्रारंभिक स्कूलों को प्रतिदिन कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया। इसका प्रमाण पत्र तैयार करने के आदेश दिए है। इस प्रमाण पत्र का स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ सभी शिक्षकों के हस्ताक्षर भी होंगे। निर्देश में कहा गया कि प्रमाण पत्र पर जो शिक्षक हस्ताक्षर नहीं करेगा उसे अनुपस्थित माना जाएगा।

यह भी पढ़ें-Bihar Board Exam 2025: बोर्ड ने 10 जिलों के मैट्रिक परीक्षा केंद्र बदले, लिस्‍ट में कहीं आपके सेंटर का नाम तो नहीं?