
विधायक और मार्शलों के बीच हुई धक्का-मुक्की (Phtoto-X)
Bihar Monsoon Session: बिहार विधासनभा में मानसून सत्र का दूसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विधानसभा परिसर में जमकर बवाल मचा। जिसके चलते सदन को बुधवार तक स्थगित कर दिया है। मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सत्तापक्ष को एसआईआर, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर घेरने को लेकर विपक्ष के विधायक काले कपड़े पहनकर आए। विपक्ष के विधायकों ने SIR के विरोध में वेल में पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान स्पीकर के सामने कुर्सी भी उठा ली।
बता दें कि भोजन के बाद दोपहर 2 बजे बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी विधायकों ने एसआईआर पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी विधायक टेबल को पलटने की कोशिश करने लगे। हालांकि इस दौरान स्पीकर नंदकिशोर यादव ने ऐसा नहीं करने की अपील की, लेकिन विपक्ष एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा रहा।
इस दौरान विपक्षी विधायकों की मार्शलों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। सदन में मौजूद मार्शल विधायकों को रोकने की कोशिश की, इसके बाद भी विधायक नहीं माने। बाद में स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को बुधवार तक स्थगित कर दिया।
विधायकों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान मार्शल के कपड़े फट गए। हालांकि भारी हंगामे के बीच भी सरकार ने 6 विधेयक पास करा लिए।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने SIR पर कहा कि SIR को लेकर हमने कई बार अपत्ति जताई है। कुछ ऐसी दस्तावेज है जो गरीबों के पास नहीं है जो बाहर काम करने जाते हैं वो कैसे वोटर बनेंगे। तो एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है और आज हम सभी INDIA गठबंधन के लोगों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने का काम किया ताकि इस पर विशेष तौर पर चर्चा हो सके। ताकि सभी बात सामने आए।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक रणविजय साहू ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर कहा ऐसा करके लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। महागठबंधन नीतीश सरकार के खिलाफ इस मुद्दे को लेकर मोर्चा खोलेगी।
Published on:
22 Jul 2025 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
