8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: फूल तोड़ने पर 6 साल की बच्ची को पीट पीट कर किया घायल, गांव वालों ने उठाया ये कदम

बिहार में फूल तोड़ने को लेकर बच्ची के साथ मारपीट की गई। जिससे स्थानीय लोग उग्र हो गए, हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने मामला शांत कराया।

2 min read
Google source verification
BIhar News

Bihar News: बिहार के मधेपुरा में फूल तोड़ने को लेकर छह वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर जमकर हंगामा किया। हीं इस हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मोर्चा संभालते हुए मामले को शांत कराया। दरअसल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के पड़वा गांव में फूल तोड़ने को लेकर एक छह वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। गंभीर हालत में घायल बच्ची को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं गांव में घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और आरोपियों के घर को घेर लिया। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों कोसमझा-बुझाकर शांत कराया गया। साथ ही आरोपियों को पूरे परिवार के साथ हिरासत में ले लिया गया।

बच्ची को पीट पीट कर कर दिया घायल

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि स्थानीय विलास मंडल की छह वर्षीय बेटी ने पड़ोसी पंकज झा के दरवाजे पर लगे फूल को तोड़ लिया। इसी बात से नाराज पंकज झा ने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को आनन-फानन में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है। मेडिकल टीम के मुताबिक बच्ची की एक आंख में काफी जख्म है।

वहीं एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि फूल तोड़ने को लेकर बच्ची के साथ मारपीट की गई। जिससे स्थानीय लोग उग्र हो गए, हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस बल के द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है, विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है और आरोपी पंकज झा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मणिपुर में लौट रही है शांति, 7000 घरों को दी गई मंजूरी: निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर बोला हमला