11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मधुबनी कलेक्टर के दफ्तर की नीलामी! कोर्ट के आदेश के बाद मचा हडकंप, जानिए पूरा मामला

Bihar News: बिहार से एक अनोखा मामला सामने आया है। कोर्ट ने मधुबनी कलेक्ट्रेट की निलामी का दिया आदेश दिए है। आदेश के मुताबिक, यदि 15 दिनों के भीतर 4.17 करोड़ रुपये बकाया राशि भुगतान नहीं होने पर कार्रवाई होगी।

Court Order
Court Order- image- ani

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोर्ट ने मधुबनी समाहरणालय (कलेक्ट्रेट) को नीलाम करने का आदेश दे दिया है। यह निर्देश एक पुराने वाणिज्यिक विवाद में अदालत के आदेश की अवहेलना के कारण दिया गया है। कोर्ट के अनुसार, यदि 15 दिनों के भीतर 4.17 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो समाहरणालय की नीलामी की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला मेसर्स राधा कृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रतन कुमार केडिया और पंडौल कोऑपरेटिव सूता मिल के बीच 1996-97 में हुए एक करार से जुड़ा है। पंडौल की यह सूता मिल सरकार की देखरेख में चलती थी, जो बाद में बंद हो गई। बंद होने के बाद, कोलकाता स्थित कंपनी ने मिल को पुनः संचालन में लाने के लिए पूंजी और कच्चा माल उपलब्ध कराने का करार किया, जबकि मजदूर और संचालन की जिम्मेदारी सरकार और मिल प्रबंधन की थी।

न्यायिक आदेश और अवमानना

यह मामला बाद में विवाद में बदल गया और वर्ष 2014 में पटना हाई कोर्ट के तत्कालीन न्यायमूर्ति घनश्याम प्रसाद ने आर्बिट्रेशन प्रक्रिया के तहत फैसला सुनाया। आदेश के अनुसार, केडिया की कंपनी को 28.90 लाख रुपये एडवांस भुगतान, 2 लाख रुपये क्षतिपूर्ति, 70 हजार रुपये मुकदमा खर्च, तथा 1.80 लाख रुपये आर्बिट्रेटर शुल्क के रूप में भुगतान किया जाना था। भुगतान में विफल रहने की स्थिति में 18% वार्षिक ब्याज के साथ राशि चुकाने का भी आदेश था।

यह भी पढ़ें- Airbus vs Boeing: बोइंग या एयरबस में से कौनसा ज्यादा सुरक्षित? पिछले 5 सालों में कितने हादसे हुए, कितने लोगों की हुई मौत?

प्रशासनिक चूक बनी परेशानी

हालांकि इस आदेश का पालन नहीं किया गया। इसके बाद 2016 में रतन कुमार केडिया ने मधुबनी जिला जज की अदालत में आदेश के अनुपालन हेतु याचिका दायर की। लगातार उपेक्षा के बाद अब कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए समाहरणालय परिसर की संपत्ति को नीलाम करने का आदेश दिया है। अदालत ने निर्देश दिया है कि एसपी कार्यालय परिसर में नीलामी की नोटिस चिपकाई जाए।