
UPP Paper Leak: बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया से आज उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में नवगछिया उप कारा का एक सिपाही नीरज शर्मा पकड़ा गया। बिहार पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को यहां बताया कि मामले की जांच कर रहे उत्तरप्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से नवगछिया उप कारा के सिपाही नीरज शर्मा के आवास पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया। इस दौरान उसके मोबाइल फ़ोन के वाट्सएप चैट को जब्त किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि वाट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि सिपाही नीरज शर्मा उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र आठ लाख रुपए में खरीदकर अन्य लोगों को ऊंचे दामों में बेचा था। उत्तरप्रदेश एसटीएफ प्रश्न पत्र खरीदने वालों की संख्या और सभी की पूरी जानकारी एकत्र करने में जुट गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया सिपाही नीरज शर्मा पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है और नवगछिया उप कारा में पदस्थापित था। फिलहाल एसटीएफ इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी के लिए नीरज शर्मा से कड़ी पूछताछ कर रही है।
Updated on:
29 Feb 2024 08:52 pm
Published on:
29 Feb 2024 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
