29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजप्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई को लगा झटका, RLJP ने 6 साल के लिए किया बाहर

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड के रिश्ते के खुलासे के बाद RLJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कड़ा कदम उठाते हुए अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

May 29, 2025

अनुष्का यादव के भाई को RLJP से 6 साल के लिए निकाला (फोटो - ANI)

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। आकाश यादव RLJP के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। यह कार्रवाई तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्ते को लेकर हालिया विवाद के बाद की गई है। सूत्रों के अनुसार, आकाश यादव ने तेजप्रताप और अनुष्का के रिश्ते को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद RLJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने यह कड़ा कदम उठाया। पार्टी का कहना है कि आकाश का बयान संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला था।

तेज प्रताप संग रिश्ते का हुआ खुलासा

यह घटना तब सामने आई, जब तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया था, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इस पूरे प्रकरण ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।

RLJP की लालू परिवार को चुनौती

RLJP के इस फैसले को लालू परिवार को दी गई चुनौती के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है। पशुपति पारस ने हाल ही में NDA से अलग होने का ऐलान किया था और अब RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ गठजोड़ की संभावना तलाश रहे हैं। इस निष्कासन से बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है, क्योंकि आकाश यादव का RLJP में प्रभावी रोल था। अब सभी की नजर इस बात पर है कि आकाश और अनुष्का इस फैसले का जवाब कैसे देते हैं और इसका लालू परिवार और RLJP के बीच रिश्तों पर क्या असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव और एश्वर्या राय के तलाक मामले में अनुष्का की एंट्री, केस में घरेलू हिंसा, मेंटिनेंस और क्या क्या मुद्दे उठाए जाएंगे?

Story Loader