13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षद ने नाबालिग लड़की से की गंदी हरकत, पार्टी ने उठाया सख्त कदम

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 19 वर्षीय युवती ने 23 जुलाई 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि सितंबर 2023 से, जब वह नाबालिग थी, जेना ने उसका यौन शोषण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Sexual assault on minor girl

अमरेश जेना को यौन उत्पीड़न मामले में किया सस्पेंड (प्रतीकात्मक फोटो)

Sexual Assault on Minor Girl: बीजू जनता दल (बीजद) ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के कॉरपोरेटर अमरेश जेना को यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है। बीजद ने साफ किया कि वह किसी भी आपराधिक कृत्य को लेकर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर चलती है। यह निलंबन पार्टी के उस रुख को दर्शाता है, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर कड़ा और स्पष्ट स्टैंड लिया गया है।

अमरेश जेना तत्काल निलंबित

बीजद की ओर से शनिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि अमरेश जेना की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा रही है। यह फैसला लक्ष्मीसागर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर लिया गया, जिसमें जेना पर यौन शोषण का आरोप है।

नाबालिग का किया था यौन शोषण

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 19 वर्षीय युवती ने 23 जुलाई 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि सितंबर 2023 से, जब वह नाबालिग थी, जेना ने उसका यौन शोषण किया। इस मामले में जेना पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अब तक पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन पर जेना को गिरफ्तारी से बचाने के लिए आश्रय और सहायता देने का आरोप है। मामले की जांच जारी है।

बीजद ने जारी किया बयान

बीजद ने एक बयान में कहा, पार्टी किसी भी प्रकार के अनुशासनहीन आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराध में लिप्त पाए जाने वाले सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कदम के जरिए पार्टी ने न केवल अपनी छवि को बचाने की कोशिश की है, बल्कि महिला सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है।