10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ये सूत्र नहीं मूत्र हैं! चुनाव आयोग करा रहा है खबरें प्लांट’, तेजस्वी के बयान पर गरमाई सियासत, BJP ने कहा- वह कचरा करते हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि सूत्र को हम मूत्र समझते हैं। उनके इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है। बीजेपी और लोजपा ने उनके इस बयान को आड़े हाथों लिया है। जानिए बीजेपी और लोजपा ने तेजस्वी पर क्या?

2 min read
Google source verification

तेजस्वी यादव (Photo-IANS)

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सियासत गरमाई हुई है। चुनाव आयोग (Election Commission) के वोटर लिस्ट (Voter List) को लेकर जारी विशेष गहन पुनरीक्षण पर राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के उन दावों को खारिज कर दिया। जिनमें कहा गया कि SIR में बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार के लोगों के नाम सामने आए हैं। उन्होंने ऐसे दावे करने वाले मीडिया के सूत्रों पर विवादित टिप्पणी की।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सूत्र कौन हैं? ये सूत्र को हम मूत्र समझते हैं। यह वही सूत्र हैं, जिन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद, कराची और लाहौर पर कब्जा हो गया है। ये वेस्ट हैं। इनका कोई आधार नहीं है। सूत्र नहीं मूत्र लोग हैं ये।

घर में जो रटवाया जाता है वही बोलते हैं तेजस्वी

उनके इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी, जदयू और लोजपा (रा) के नेताओं ने तेजस्वी पर हमला बोला है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल (BJP Leader Sanjay Jaishwal) ने कहा कि मीडिया कर्मियों के सामने या किसी भी मनुष्य के बारे में इस तरह की टिप्पणियां केवल राजद नेता तेजस्वी यादव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की समस्या यही है कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं, जिस कारण उनके घर पर मौजूद लोग उन्हें जो भी रटवाते हैं, वह वही बोलते हैं। जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी का बयान प्रेस का अपमान है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। तेजस्वी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

राजद में बौखलाहट है: शांभवी

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि ये आश्चर्यजनक है कि वे इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते हैं। राजनीति में किस तरह भाषा का प्रयोग होता है, उनको इसकी जानकारी होनी चाहिए। लोग हमारी बात सुनते हैं। हम जनप्रतिनिधि हैं। हम बिहार का प्रतिनिधित्व करते हैं। राजद के तमाम नेताओं में बौखलाहट हो गई है।