29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 60 उम्मीदवार घोषित, जानिए भाजपा ने किसे कहां से दिया टिकट?

Assembly Election: भाजपा ने आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान आज कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 BJP announced candidates for MP and Chhattisgarh


मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान अब कभी भी हो सकता। इन सभी राज्यों के सरकारों का कार्यकाल नवंबर से दिसंबर के महीने में पूरा होने वाला है। ऐसे में भाजपा ने आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान आज कर दिया है। पार्टी किसी भी हालत में इन 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को जीतना चाहती है।


मध्य प्रदेश के 39 उम्मीदवारों का ऐलान

230 सीटों वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने आज पहले फेज में 39 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। बता दें भाजपा पिछले करीब दो दशक से मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज है। हालांकि 2018 में कमलनाथ के लीडरशिप में कांग्रेस ने राज्य में 15 महीने के लिए सरकार बना ली थी। लेकिन आपसी मतभेद के कारण ये सरकार ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और राज्य में फिर से भाजपा ने सिंधिया के सहयोग से सरकार बना ली।


छत्तीसगढ़ में सांसद को बनाया प्रत्याशी

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में 15 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज रमन सिंह सरकार को उखाड़ दिया था। उसके बाद से ही भाजपा इस राज्यों को फिर से जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसके लिए पार्टी ने आज 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने अपने सांसद विजय बघेल को भी प्रत्याशी बनाया है।

ये भी पढ़ें: जानिए मंच पर क्यों भीड़ गई रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा? किसे कहा- औकात में रहो