22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttarakhand: बागेश्वर जीत से बल्ले-बल्ले भाजपा , CM धामी बोले- ये जीत चंदन राम दास को श्रद्धांजली

BJP Bageshwar victory: उत्तराखंड के सीएम धामी के कैबिनेट मे ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रहे भाजपा विधायक चंदन राम दाम के निधन के बाद बागेश्वर सीट रिक्त हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
 BJP Bageshwar victory CM said victory is tribute to Chandan ram das

उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर भाजपा ने शानदार वापसी की है। बागेश्वर सीट से भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार को 2810 वोटों के अंतर से मात दी है। कुमाऊं मंडल की इस सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को कराए गए थे, जिसमें 55.44 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं इस सीट पर दो दशक से लगातार भाजपा का कब्जा है।

चंदन राम के निधन के बाद रिक्त हुई थी सीट

उत्तराखंड के सीएम धामी के कैबिनेट में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रहे भाजपा विधायक चंदन राम दाम के निधन के बाद बागेश्वर सीट रिक्त हुई थी। इस पर भाजपा ने चंदन राम की पत्नी पार्वती को टिकट देकर मैदान में उतारा था। इस उपचुनाव में कुल 5 कैंडिडेट ने चुनाव लड़ा था। लेकिन भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी।

BJP ने लगा रखी थी पूरी ताकत

बागेश्वर उप चुनाव को जीतने के लिए भाजपा और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी ताकत लगा दी थी। खुद मुख्यमंत्री धामी ने पार्वती दास के पक्ष में कई चुनावी सभाएं की। एक जनसभा के दौरान तो उन्होंने जनता से यह भी कहा कि बागेश्वर में बैजनाथ धाम होने से यह शिव की नगरी है और इसलिए यहां से पार्वती को जिताएं। केंद्र और राज्य सरकार की बदौलत बागेश्वर का चहुमुंखी विकास हो रहा है जबकि दिवंगत चंदन राम दास भी आजीवन बागेश्वर के लिए सेवा करते रहे और उनके अधूरे कामों को पूरा करने के लिए पार्वती को जिताना जरूरी है।

[typography_font:14pt;" >ये जीत चंदन राम दास को श्रद्धांजलि- सीएम धामी

बागेश्वर उपचुनाव नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं... मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम को पूरा करेंगे। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन किया।

ये भी पढ़ें: चमत्कार:हनुमान मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, ढ़ह गई दीवारें; लेकिन मूर्ति को नहीं आई खरोंच