26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा जुटी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी में, राज्य कोर कमेटी की बैठक में शाह

अमित शाह ने भाजपा की राज्य कोर कमेटी की बैठक में डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार के व्यापक भ्रष्टाचार से त्रस्त है। राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा को एक विकल्प के रूप में देख रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 09, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo - IANS)

डीएमके ने पिछले महीने तमिलनाडु के मदुरै में महापरिषद की बैठक कर चुनावी हुंकार भरी थी और एनडीए को ललकारा था। उसी जमीन से केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर निशाना साधा और उसे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा बताया। भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने शाह शनिवार को ही मदुरै आ गए थे। उन्होंने रविवार को मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने आगामी चुनावों में डीएमके के खिलाफ भाजपा की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। मदुरै आगमन पर तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, पूर्व अध्यक्ष तमिलइसै सौंदरराजन, के. अन्नामलै और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया। बैठक में भी इनकी मौजूदगी रही।

मीनाक्षी मंदिर के दर्शन

शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आज मदुरै में प्रतिष्ठित मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला। राष्ट्र की निरंतर प्रगति और हमारे नागरिकों की भलाई के लिए मां का आशीर्वाद मांगा।

बैठक में डीएमके पर हमला

इसके बाद अमित शाह ने भाजपा की राज्य कोर कमेटी की बैठक में डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार के व्यापक भ्रष्टाचार से त्रस्त है। राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा को एक विकल्प के रूप में देख रही है।

शाह ने कहा, भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विकसित और समृद्ध तमिलनाडु के विजन को लेकर हर गांव, गली और घर तक पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राज्य में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

महिला सशक्तिकरण पर जोर

केंद्रीय गृह मंत्री ने मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, सशक्त महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं। मोदी सरकार के लिए मां और मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं है। उज्ज्वला योजना, ट्रिपल तलाक पर रोक, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और सशस्त्र बलों में महिलाओं की भर्ती जैसे कदम ऐतिहासिक हैं।

चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

राज्य में पार्टी संगठन को सक्रिय करने और जनता के बीच पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से भाजपा अब तेजी से बूथ स्तर पर काम शुरू कर चुकी है। अमित शाह की इस यात्रा को तमिलनाडु में भाजपा की चुनावी तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। कोर बैठक में प्रदेश, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।