5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्री और तीन सांसदों को क्यों दिया विधानसभा का टिकट, जानिए मध्यप्रदेश के महाभारत की असली कहानी

BJP gives tickets: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार रात प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने अपने 6 मौजूदा सांसद और 3 केंद्रीय मंत्रियों को अपना उम्मीदवार बनाया है।

2 min read
Google source verification
 BJP gives tickets 3 Union Ministers and 3 MP in MP Assembly Election


मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके लिए भाजपा ने सोमवार रात को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए है। इस लिस्ट में पार्टी ने अपने 6 मौजूदा सांसद और 3 केंद्रीय मंत्रियों को अपना उम्मीदवार बनाया है। लिस्ट को देखकर लगता है कि पार्टी आगामी चुनाव में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती।

किन 6 सांसदों को पार्टी ने दिया टिकट

बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने अपने तीन सांसद को भी विधानसभा चुनाव लड़ा रही है। जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है।

2018 में कुछ सीटों से हार गई थी पार्टी

2018 के राज्य चुनावों में, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों में सत्ता खो दी। लेकिन वह एक साल से अधिक समय के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में सफल रही। उस चुनाव में पार्टी को 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में 109 जबकि कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी। पार्टी 2018 की गलती को दोहराना नहीं चाहती। इसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

PM मोदी को दौरे के बाद नामों की घोषणा

साल के अंत में मध्य प्रदेश सहित देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इन पांचों राज्यों में MP ही एकमात्र राज्य है, जहां भाजपा सत्ता में है। ऐसे में भाजपा अपने दुर्ग को किसी भी हालत में नहीं गंवाना चाहती। इसके लिए पार्टी ने राज्य में चुनाव की कमान खुद संभाल रखा है। पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

ऐसे में सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में पहुंचे के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपना पूरा भाषण फर्स्ट टाइम वोटर को समर्पित किया। बता दें कि भाजपा ने PM मोदी को दौरे के बाद नामों की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: फर्स्ट टाइम वोटर से महिला आरक्ष बिल तक PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, भाषण की 10 बड़ी बातें