भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्री और तीन सांसदों को क्यों दिया विधानसभा का टिकट, जानिए मध्यप्रदेश के महाभारत की असली कहानी
Published: Sep 25, 2023 09:35:44 pm
BJP gives tickets: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार रात प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने अपने 6 मौजूदा सांसद और 3 केंद्रीय मंत्रियों को अपना उम्मीदवार बनाया है।
मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके लिए भाजपा ने सोमवार रात को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए है। इस लिस्ट में पार्टी ने अपने 6 मौजूदा सांसद और 3 केंद्रीय मंत्रियों को अपना उम्मीदवार बनाया है। लिस्ट को देखकर लगता है कि पार्टी आगामी चुनाव में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती।
किन 6 सांसदों को पार्टी ने दिया टिकट
बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने अपने तीन सांसद को भी विधानसभा चुनाव लड़ा रही है। जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है।