3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: भाजपा नेता की बेटी का शिक्षक भर्ती में चयन, राजद और जदयू ने मारा ताना

बीपीएससी टीचर भर्ती में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता की बेटी का चयन हो गया है। इस बात की खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर जाहिर की तो राजद और जदयू के नेताओं ने इसे सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी की कृपा बता दी।

2 min read
Google source verification
nitish_kumar_tejashwi_yadav.jpg

नवरात्रि के दौरान बिहार में बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। इस दौरान 1 लाख 22 हजार अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। अभी तक इस परीक्षा में किसी गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है। सबकुछ प्रक्रिया के तहत चल रहा है। लेकिन इसी बीच खबर मिली की चयनित उम्मीदवारों में से यूपी के बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह की बेटी शिखा सिंह का नाम भी शामिल है। बीजेपी प्रवक्ता की बेटी शिखा सिंह ने भी बीपीएससी की शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा को पास किया और शिक्षिका बन गई। इस बात की जानकारी खुद एसएन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बताई। इसमें कोई नई बात है, कोई भी पिता अपने संतान की सफलता पर खुशी जाहिर करता है, लेकिन इसे लेकर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है। उनके इस पोस्ट पर लालू यादव की पार्टी राजद ने ट्वीट करके कहा है कि यह नीतीश और तेजस्वी की कृपा से हुआ है।

बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा

"जगत जननी भगवती माँ वैष्णो देवी कि कृपा से मेरी छोटी बेटी शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है ।देवी स्वरूपा को शत शत नमन।"


राजद ने दिया राजनीतिक रंग

बीजेपी प्रवक्ता द्वारा किए गए ट्विट पर राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि अगर बिहार की महागठबंधन सरकार भर्ती नहीं निकालती तो आपकी बेटी का चयन नहीं होता। यह हमारी सरकारी द्वारा अपनाई जा रही पारदर्शी प्रक्रिया का नतीजा है।

ट्विट ने आगे लिखा, "हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा श्री नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है।"


फिर भाजपा के दूसरे नेता ने दिया करारा जवाब

जदयू और राजद द्वारा लगातार किए जा रहे ट्विट पर जवाब देते हुए बिहार बीजेपी के प्रेस पैन्लिस्ट बबलू कुमार ने कहा, "राजद के नेता की बेटी होती तो विधायक बनती ! बड़ा सा बंगला मिलता ! भाजपा वालों को काम करना पड़ता है ,मेहनत करना पड़ता है भ्रष्टाचार की अनुमति नहीं है। राजद वालों पढ़ लिख कर कोई कोई प्रतियोगिता परीक्षा पास करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती ! बिना पढ़े ही MBBS पास कर जाते हैं।"