18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में BJP के इस वरिष्ठ नेता ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बताया भाजपा से क्यों हुआ मोहभंग

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP Singh ने शनिवार को बिहार में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने BJP छोड़ नई पार्टी बनाने की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Oct 19, 2024

RCP Singh: बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव (Bihar Election) होने है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने शनिवार को बिहार में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने BJP छोड़ नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने बीजेपी से नाता खत्म करने की बात कही है। दरअसल, बीजेपी में मान सम्मान नहीं मिलने के कारण उन्होंने बीजेपी से किनारा करने की सोची है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के कई नेता उनके संपर्क में हैं।

5 अगस्त 2022 को JDU से दिया था इस्तीफा

बता दें कि आरसीपी सिंह ने 5 अगस्त 2022 को जेडीयू से इस्तीफा दिया था। इसके बाद उन्होंने 11 मई 2023 को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली थी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था। लेकिन अब बीजेपी में उचित स्थान नहीं मिलने के कारण वे काफी समय से नाराज चल रहे थे।

पटना में लगे ‘टाइगर जिंदा है’ के पोस्टर

पटना में आरसीपी के समर्थकों ने पोस्टर भी लगाए हैं। इन पोस्टरों में टाइगर जिंदा है और टाइगर रिर्टन लिखा है। गौरतलब है कि जेडीयू के एनडीए में रहने से वे बीजेपी में साइडलाइन हो गए थे। जिससे आरसीपी सिंह नाराज चल रहे थे। 

JDU ने लगाया था भ्रष्टाचार के आरोप

आरसीपी सिंह पर 2022 में जेडीयू ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। जेडीयू के कार्रवाई का आधार उनकी और उनके घरवालों की संपत्ति वृद्धि बताई गई थी। उनके अनुसार आरसीपी और उनके घरवालों ने 2013 से 2022 तक नालंदा जिले में अस्थवां और इस्लामपुर में करीब 40 बीघा जमीन खरीदी थी। इसके अलावा कई और जिलों में भी उनकी संपत्ति होने की बात कही गई थी।

‘बिहार के विकास के लिए करना चाहते हैं काम’

आरसीपी सिंह ने कहा कि वह बिहार के विकास के लिए काम करना चाहते हैं। बीजेपी तो क्या अभी किसी भी पार्टी में कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान नहीं है। बीजेपी में फिलहाल सदस्यता अभियान चल रहा है लेकिन अभी उन्होंने अपनी सदस्यता रिन्यू नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि समर्थकों की राय है कि उन्हें नई पार्टी बनानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Election: JMM-कांग्रेस में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव, जानें डिटेल