7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंखे से लटका मिला BJP महिला मोर्चा की नेता का शव, भाजपा पार्षद को किया था आखिरी फोन

Crime News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिला मोर्चा की नेता दीपिका पटेल (Deepika Patel) ने घर पर पंखे ले लटकर खुदकुशी कर ली।

2 min read
Google source verification
Dead body of BJP woman leader found hanging in Surat

Dead body of BJP Mahila Morcha Karyakarta leader found hanging in Surat

Crime News: गुजरात के सूरत से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिला मोर्चा की नेता दीपिका पटेल (Deepika Patel) ने घर पर पंखे ले लटकर खुदकुशी कर ली। DCP विजयसिंह गुर्जर ने इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया, ‘घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। यह कदम उठाने से पहले, उन्होंने वार्ड 30 के पार्षद चिराग सोलंकी को फोन किया था, जिसे वह भाई मानती थी।'

सुसाइड से पहले भाजपा पार्षद को किया कॉल

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 30 की अध्यक्ष दीपिका पटेल ने रविवार को भीमराड गांव में स्थित अपने घर पर आत्महत्या की। पुलिस के अनुसार खुदकुशी से पहले दीपिका ने भाजपा पार्षद चिराग सोलंकी को फोन कर अपने डिप्रेशन (Depression) में होने की बात कही। चिराग ने इसके बाद महिला मोर्चा की नेता के बच्चों को कॉल कर इस बारे में बताया। साथ ही तुरंत उनके घर पहुंचा, लेकिन जब तक दरवाजा तोड़ा गया दीपिका ने फांसी लगा ली दी। चिराग सोलंकी ने दीपिका को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया, 'दीपिका पटेल की कॉल डिटेल और मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है। फांसी में इस्तेमाल किए गए दुपट्टे को एफएसएल (FSL) टीम ने घटनास्थल से जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतक दीपिका पटेल के बच्चों और उनके पति से लेडी ऑफिसर ने पूछताछ की। मृतका के तीन बच्चे हैं। परिवार में किसी भी तरह का विवाद या ब्लैकमेलिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: