21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल में TMC को घेरने BJP का मास्टरप्लान: अमित शाह हर महीने दौरे पर, हर बैठक में सत्ता का मंत्र

पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और चुनावी जीत का मंत्र देंगे। पढ़िए नवनीत मिश्र की खास रिपोर्ट...

2 min read
Google source verification

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo - IANS)

West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बंगाल दौरे पर जाकर चुनावी तैयारियों को धार देंगे। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य भर के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनाव संचालन और जीतने का मंत्र देंगे। राज्य में हिंदुओं के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं और बांग्लादेश घुसपैठियों की बढ़ती समस्या के मद्देनजर पार्टी बंगाल में हर हाल में अगले साल सत्ता चाहती है।

हर महीने दौरे, हर बैठक में सत्ता का मंत्र

पार्टी की योजना के तहत अब हर महीने गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर जाएंगे। गृहमंत्री शाह विशेष संगठनात्मक बैठक के अलावा कोर कमेटी के साथ बैठक कर पश्चिम बंगाल के लिए नई चुनावी रणनीति पर मंथन भी करेंगे।

38% वोट शेयर और सत्ता की भूख

2019 के लोकसभा चुनाव में जहां पार्टी ने 42 में से 18 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया था, वहीं 2021 के विधानसभा चुनाव में भी 3 से 77 सीटों पर पहुंचने में सफल रही थी। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को छह सीटों का नुकसान झेलना पड़ा। फिर भी राज्य में लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। इस वक्त पार्टी राज्य में 38 प्रतिशत वोट शेयर पर खड़ी है। पार्टी का मानना है कि पिछली कुछ गलतियों से सबक लेते हुए राज्य में सत्ता की सीढ़ी तक चढ़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं लीना गांधी तिवारी? 703 करोड़ में खरीदा घर, हैं 32,500 करोड़ की मालकिन

2021: विधानसभा के नतीजे

कुल सीट- 294

पार्टी - सीटें - वोट प्रतिशत

टीएमसी - 215 - 48.02%
भाजपा - 77 - 38.15%

यह भी पढ़ें- सरकार का नहीं होता था दखल, 'कांग्रेस' के समय में मैंने की थी 3 सर्जिकल स्ट्राइक: रिटायर्ड मेजर जनरल का दावा

2024: लोकसभा के नतीजे

कुल सीट- 42
टीएमसी- 29 - 45.76%
बीजेपी- 12 - 38.73%