BJP सांसद सुशील मोदी बोले- पेट्रोल-डीजल और LPG गैस के दाम होंगे कम, अंतर्राष्ट्रीय कारणों से बढ़ी कीमतें
BJP सांसद सुशील मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 85% कच्चा तेल हम बाहर से मंगाते हैं और जब अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में दाम बढ़ेगा तो मजबूर यहां भी दाम बढ़ाना पड़ता है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने पिछले 1.5 साल में 2 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की है। रूस-यूक्रेन जंग में कच्चे तेल की कीमत बढ़ी है। अमरीका के दबाव के बावजूद और लोगों को मदद पहुंचाने के लिए हमने रूस से सस्ता तेल खरीदना जारी रखा। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल, डीजल, LPG की कीमतों में और गिरावट आएगी क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में दाम धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमको उम्मीद है आगे आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में और तेल की कीमतों में कमी आएगी।