
BJP MP Tejasvi Surya: भाजपा नेता और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोवा में आयोजित कठिन आयरनमैन 70.3 इवेंट को पूरा कर लिया है। इस इवेंट में 1.9 किमी की तैराकी, 90 किमी की साइकिलिंग और 21.1 किमी की दौड़ शामिल होती है, जिसे तेजस्वी सूर्या ने सफलतापूर्वक समाप्त किया। वह आयरनमैन इवेंट को पूरा करने वाले पहले भारतीय जनप्रतिनिधि बन गए हैं। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और इसे एक प्रेरणादायक उपलब्धि बताया।
आयरनमैन 70.3 एक कठिन ट्रायथलॉन चुनौती है जिसमें प्रतिभागियों को 1.9 किमी तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी दौड़ को पूरा करना होता है। भाजपा नेता और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस चुनौती को 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकंड में पूरा किया। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें आयरनमैन इवेंट पूरा करने वाले पहले भारतीय जनप्रतिनिधि बना दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कठिन इवेंट को पूरा करने के लिए तेजस्वी सूर्या की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया है।
सांसद तेजस्वी सूर्या ने आयरनमैन 70.3 गोवा इवेंट को पूरा करने के बाद अपनी इस उपलब्धि को भारतीय एथलीटों और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को समर्पित किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आयरनमैन 70.3 गोवा, जो 50 से अधिक देशों के एथलीटों को आकर्षित करता है, भारत और दुनिया भर में एथलीटों और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक प्रमुख इवेंट बन गया है।" तेजस्वी ने इस आयोजन में हिस्सा लेकर न केवल अपनी फिटनेस का प्रमाण दिया, बल्कि अन्य एथलीटों और फिटनेस प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा भी पेश की है।
आयरनमैन 70.3 चैलेंज एक अत्यंत कठिन ट्रायथलॉन है, जिसमें कुल 113 किमी की दूरी तय करनी होती है। इसमें 1.9 किमी की तैराकी, 90 किमी की साइकिलिंग और 21.1 किमी की दौड़ शामिल होती है। यह चुनौती किसी भी प्रतिभागी की सहनशक्ति, शारीरिक और मानसिक फिटनेस की चरम परीक्षा होती है। इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना न केवल कठोर प्रशिक्षण की मांग करता है बल्कि गहरी मानसिक दृढ़ता भी चाहता है। तेजस्वी सूर्या का इस इवेंट को पूरा करना न केवल उनकी फिटनेस का परिचायक है बल्कि उनके धैर्य और दृढ़ता का भी प्रमाण है।
तेजस्वी सूर्या ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले चार महीनों में उन्होंने अपनी फिटनेस में सुधार के लिए कड़ी मेहनत और नियमित ट्रेनिंग की है। उन्होंने कहा, इस चुनौती को पूरा करने में मुझे बेहद खुशी हो रही है। मुझे इस यात्रा की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया मूवमेंट से मिली। तेजस्वी ने बताया कि इस इवेंट में शामिल होने से पहले उनकी कड़ी मेहनत और प्रधानमंत्री के फिटनेस अभियान ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में सहारा दिया।
तेजस्वी सूर्या ने अपनी प्रेरणा का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को देते हुए कहा, फिट इंडिया आंदोलन ने मुझे अपने फिटनेस लक्ष्यों पर विचार करने और स्वस्थ बनने के प्रयास के लिए प्रेरित किया। इस आंदोलन ने उन्हें अपने जीवन में फिटनेस को प्राथमिकता देने और इस चुनौतीपूर्ण इवेंट के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया। सूर्या का यह बयान उनके फिटनेस सफर और फिट इंडिया मूवमेंट के प्रभाव को दर्शाता है।
Updated on:
28 Oct 2024 03:03 pm
Published on:
28 Oct 2024 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
