7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, जेपी नड्डा ने किया पीएम मोदी का अभिनंदन

BJP parliamentary party meeting आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पुस्तकालय भवन पहुंचे। साथ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी इस बैठक में शामिल होने के लिए पुस्तकालय भवन पहुंचे।

2 min read
Google source verification
bjp_1.jpg

भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, जेपी नड्डा ने किया पीएम मोदी का अभिनंदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में तीन पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा,मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहना कर व पार्टी के सभी सांसदों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। इससे पूर्व संसदीय दल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने तीनों राज्यों की जीत और शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए सभी सांसदों की तरफ से उनका अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया।

आगामी रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण है संसदीय दल की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संसद भवन परिसर में चल रही इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी के अलावा मोदी सरकार के मंत्री एवं भाजपा के दोनों सदनों के सांसद भी शामिल हो रहे हैं। बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक हो रही है। इसलिए इसे आगामी रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण बेहद गरम

वैसे तो मौजूदा वक्त संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। दूसरा चरण बेहद गर्मामरम है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अदाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर लोकसभा व राज्य सभा लगातार स्थगित हो रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि, कांग्रेस पार्टी संसद नहीं चलने दे रही है और अपने बयानों से लोगों को गुमराह भी कर रही है। ग्रैंड ओल्ड पार्टी संसद नहीं चलने दे रही है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। लोकसभा से राहुल गांधी की विवादास्पद अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस सांसद ब्लैक शर्ट का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या कांग्रेस कानून का अनादर करना चाहती है। कांग्रेस की मंशा ओबीसी समुदाय का अपमान करने की है। उनकी मानसिकता ओबीसी समुदाय के खिलाफ है। राहुल गांधी को खुद को देश के कानून से ऊपर मानने का कोई अधिकार नहीं है।