10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतिशी के महिला समृद्धि योजना को लेकर दिए बयान पर बीजेपी अध्यक्ष ने किया पलटवार, कहा- किसी भी योजना के लिए…

Delhi Politics: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को बार-बार कार्यवाहक सीएम कहा। मुझे आतिशी के बयान में निराशा और हताशा ज्यादा नजर आ रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 09, 2025

Delhi BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

Delhi BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

Mahila Samridhi Yojana: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली कैबिनेट द्वारा महिला समृद्धि योजना को मंजूरी मिलने के बाद पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने प्रतिक्रिया दी है। AAP विधयाक ने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आतिशी के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आतिशी के बयान में हताशा और निराशा नजर आ रही है।

वीरेंद्र सचदेवा ने क्या बोला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को बार-बार कार्यवाहक सीएम कहा। मुझे आतिशी के बयान में निराशा और हताशा ज्यादा नजर आ रही है। वे खुद एक संवैधानिक पद पर रही हैं, उन्होंने कुछ कानूनी प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। 

‘योजना के लिए बजट स्वीकृत होना जरूरी है’

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी योजना के लिए बजट स्वीकृत होना जरूरी है, जिसके लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है। हमने कल वह काम किया, इसके लिए 5100 रुपये आवंटित किए। हमारी प्रतिबद्धता है कि हम हर वादा पूरा करेंगे।

आतिशी ने पीएम पर साधा था निशाना

कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से यह वादा किया था कि 8 मार्च से सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की राशि पहुंच जाएगी।

‘8 मार्च को न पैसे आए और न ही रजिस्ट्रेशन हुआ’

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि अपने खाते से फोन नंबर को लिंक करा लो, 8 मार्च को मैसेज आएगा कि आपके खाते में 2500 रुपये पहुंच गए हैं, मगर ऐसा नहीं हुआ। 8 मार्च को न तो पैसे आए और न ही महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ, बल्कि चार मंत्रियों की कमेटी मिली है।

महिला समृद्धि योजना को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा प्रधानमंत्री की बात बहुत वज़न वाली बात होती है। एक पीएम ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च से पहले महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे। किसी के खाते में पैसे नहीं आए। दूसरा वादा था कि महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और होली, दीवाली पर मुफ्त मिलेगा, 5 दिन बाद होली है, अब ये न करें कि होली के दिन भी कमेटी बना दें कि यह कमेटी तय करेगी कि किसे, कौनसी होली पर पैसे मिलेंगे। पंजाब में हमने कभी नहीं कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में यह होगा या 8 मार्च को होगा, तारीख तो प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों को दी थी।

यह भी पढ़ें-Maiya Samman Scheme: होली से पहले महिलाओं को मिली खुशखबरी, CM ने मंईयां सम्मान योजना की किस्त को लेकर कही ये बात