
Lok Sabha Elections 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर 'महाराजाओं' पर अपनी हालिया टिप्पणी से राजपूत समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट से राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया। साथ ही उन्होंने कहा, राहुल गांधी को इस आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए तुरंत राजपूत समाज से माफी मांगनी चाहिए।
वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना गया, जब राजा-महाराजाओं का राज था, जो भी वो चाहते थे कर देते थे। किसी की जमीन चाहिए होती थी तो उसे उठाकर ले जाते थे। कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की, लोकतंत्र लाए और संविधान देश को दिलवाया।"
यह वीडियो कथित तौर पर कर्नाटक में एक लोकसभा चुनाव प्रचार रैली का था, जिसके दौरान राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर अब उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बीजेपी अब कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोल रही है।
Published on:
28 Apr 2024 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
