20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP का कांग्रेस पर पलटवार: स्मृति ईरानी बोलीं- गांधी परिवार PM मोदी, OBC, राष्ट्रपति का भी कर चुके हैं अपमान

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि पीएम मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदायों के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है।

2 min read
Google source verification
Smriti Irani

Smriti Irani

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया। स्मृति ने कहा कि नरेंद्र मोदी की छवि पर प्रहार करने के लिए राहुल गांधी ने विदेश, देश और संसद में झूठ बोला है। संसद में राहुल गांधी की झूठ को पूरा देश सुना। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल ने झूठ बोला हो, इससे पहले भी वे कई बार ऐसा कर चुके है।

राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट में मांगते हैं माफी


मंगलवार को बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशासा साधा है। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के सामने जाकर माफी मांगते हैं और आज ढोंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने बयानों से ओबीसी समाज का अपमान किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी कर चुके है अपमान


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदायों के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है। जब आदिवासी परिवार की महिला राष्ट्रपति बनी तब भी गांधी परिवार के निर्देश पर एक कांग्रेस सदस्य ने द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया।

राहुल गांधी का टारगेट केवल पीएम मोदी


स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी का टारगेट केवल मोदी हैं, जबकि मोदी का टारगेट सिर्फ और सिर्फ देश का विकास है। राहुल गांधी ने चार मई, 2019 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पीएम मोदी की छवि पर हमले करते रहेंगे, लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए वो जनता का प्रेम कम नहीं कर सकें।