
BJP Politics In Tamilnadu : उत्तर भारत में वर्चस्व स्थापित करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से दक्षिण के द्वार से लेकर आंगन तक वर्चस्व स्थापित करने में लगी है। आंध्रप्रदेश और तेंलगाना में चंद्रबाबू नायडू से समझौता कर द्वार खोलने का काम कर रही तो वहीं तमिलनाडु में राजनीतिक तिकड़म से चार सीटों कब्जा करने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को विरुधुनगर में ही चुनावी बिगुल बजाकर चुनावी ऐलान करेंगे। राधिका सरथकुमार ने कहा कि यह यात्रा गेमचेंजर होगी।
6000 करोड़ का बनता है पटाखा
भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडू की कोयंबटूर, विरुधुनगर, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी सीट पर प्रमुख रूप से आक्रमक है। यही वजह है कि पॉपुलर साउथ इंडियन एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार को विरुधुनगर सीट उतारा गया है। यह क्षेत्र अपने पटाखा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। करीब एक लाख लोगों को रोजगार देने वाला पटाखा उद्योग करी यहां 6000 करोड़ रुपए का कारोबार करता है।
2019 में कांग्रेस ने हासिल की थी जीत
लोकसभा विरुधुनगर सीट पर 2019 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस प्रत्याशी मनिकम टैगोर ने डीएमडीके के आर. अलागरसामी को 1,54,554 मतों से हराया था। राधिका सरथकुमार का मुकाबला मौजूदा सांसद मनिकम टैगोर और डीएमडीके के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिवंगत तमिल सुपरस्टार विजयकांत के बेटे वी. विजय प्रभाकरन से है।
Updated on:
04 Apr 2024 03:47 pm
Published on:
04 Apr 2024 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
