5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल समाधि पहुंचने पर BJP ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे बताया देश की खूबसूरती

राहुल गांधी आज अटल समाधि पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया, जिसको भाजपा ने नाटक बताया है। वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे देश की खूबसूरती बताया है।

2 min read
Google source verification
bjp-targeted-rahul-gandhi-on-reaching-atal-samadhi-pdp-chief-mehbooba-mufti-told-this-is-beauty-of-the-country.jpg

BJP targeted Rahul Gandhi on reaching Atal Samadhi, PDP chief Mehbooba Mufti told this is beauty of the country

भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक के बाद राहुल गांधी आज सुबह दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थिल पर पहुंचे। राहुल के अटल सामाधि स्थल पहुंचने पर भाजपा ने उनपर निशाना साधा है। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि "कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी को बताना होगा कि एक तरफ वह नाटक कर श्रद्धांजलि देने सदैव अटल पर जाते हैं और दूसरी तरफ आपके नेता अपशब्दों का उपयोग करते हैं। यह दिखाता है कि आपके अंदर कितना जहर है।" इसके साथ ही भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वे वास्तव में वाजपेयी के प्रति सम्मान दिखा रहे हैं तो कांग्रेस को गौरव पांधी के बयान के लिए मांफी मागनी चाहिए।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने बीते दिन रविवार को अटल की जयंती के मौके पर कहा था कि "1942 में RSS के अन्य सदस्यों की तरह अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन का बहिष्कार किया था। उन्होंने आंदोलन में शामिल होने वाले वालों के खिलाफ ब्रिटिश मुखबिर के तौर पर काम किया।" हालांकि विवाद छिड़ने के बाद गौरव पांधी ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया है।

महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी का किया समर्थन
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के मुद्दे पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए इसे देश की खूबसूरती बताया है। वहीं इस मुद्दे पर भाजपा के द्वारा साधे जा रहे निशाना पर उन्होंने भाजपा पर ही निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि "यह अच्छी बात है। यह इस देश की खूबसूरती होती थी कि आप अपने विपक्षी नेताओं की इज्जत करते थे, लेकिन बदकिस्मती से जो नई हुकूमत आई है उन्होंने इस मुल्क की तमाम बुनियादों को हिला कर रख दिया है।"

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर कहा- प्रेम और अहिंसा ने पूरी दुनिया को दी सीख
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा "पूरे विश्व को प्रेम और अहिंसा की सीख दी है भारत की पवित्र भूमि ने। इन्ही आदर्शों को दिल में लिए भारत मां के सपूतों के पदचिह्न देख आगे बढ़ रहे हैं हम…"

यह भी पढ़ें: जयराम रमेश का आरोप- भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलने वालों से पूछताछ कर रही IB

यह भी पढ़ें: वीर साहिबजादों को नमन करने के बाद पीएम मोदी बोले- वीर बाल दिवस हमें बताएगा भारत की पहचान