scriptसूरत सीट से खुला बीजेपी की जीत का खाता, निर्विरोध चुने गए मुकेश दलाल | BJP's victory account opened from Surat seat, Mukesh Dalal elected unopposed | Patrika News
राष्ट्रीय

सूरत सीट से खुला बीजेपी की जीत का खाता, निर्विरोध चुने गए मुकेश दलाल

गुजरात की सूरत सीट से बीजेपी की जीत का खाता खुल गया है। कांग्रेस कैंडिडेट का पर्चा अयोग्य घोषित होने और सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजयी हुए हैं। इसके साथ ही सूरत सीट पर अब चुनाव नहीं होगा। इसकी आधिकारिक घोषणा बाद में […]

नई दिल्लीApr 22, 2024 / 04:52 pm

Anish Shekhar

गुजरात की सूरत सीट से बीजेपी की जीत का खाता खुल गया है। कांग्रेस कैंडिडेट का पर्चा अयोग्य घोषित होने और सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजयी हुए हैं। इसके साथ ही सूरत सीट पर अब चुनाव नहीं होगा। इसकी आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी।

कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा रद्द

सूरत में चुनावी लड़ाई ने तब अप्रत्याशित मोड़ ले लिया, जब 21 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया। बता दें कि गुजरात के अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में लड़ाई दो पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच है। शुरू में सूरत कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभानी के नामांकन फॉर्म में प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में विसंगतियां पाई गई। जिसके बाद उनकी उम्मीदवारी अमान्य हो गई।
बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवार का फॉर्म रिजेक्ट होने के बाद 9 उम्मीदवार मैदान में बचे थे जिनमें से बसपा के उम्मीदवार प्यारेलाल भारती सहित 8 अन्य और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना नाम वापस ले लिया और बीजेपी के मुकेश दलाल बिना लड़े ही चुनाव जीत गए।
गुजरात में लोकसभा चुनाव में ये पहला मौका है जब कोई प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीता है। मुकेश दलाल भाजपा की और से भी पहले उम्मीदवार हैं जो निर्विरोध जीते हैं और देश में अब तक 29वें उम्मीदवार हैं जिन्होंने लोकसभा का चुनाव निर्विरोध जीता है।

Hindi News/ National News / सूरत सीट से खुला बीजेपी की जीत का खाता, निर्विरोध चुने गए मुकेश दलाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो