18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में ​दिल दहला देने वाली घटना, जालंधर में संदूक में मिले तीन बेटियों के शव

Jalandhar News: पंजाब के जालंधर जिले में एक प्रवासी मजदूर की तीन बेटियां अपने घर में मृत मिली है। तीनों के शव घर में रखे एक ट्रंक से बरामद किए गए है।

2 min read
Google source verification
Jalandhar News

Jalandhar News

Jalandhar News: पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जालंधर में एक प्रवासी मजदूर की तीन बेटियां अपने घर में मृत मिली है। तीनों के शव घर में रखे एक ट्रंक से बरामद किए गए है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए जालंधर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक मनप्रीत सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि एक प्रवासी मजदूर की तीन बेटियां घर पर लावारिस खेल रही थीं, जब उन्होंने खुद को कोणीय ताले वाले बक्से में छिपा लिया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लड़कियों के शव जालंधर के मकसूदां में उनके घर की तलाशी के दौरान एक लोहे के ट्रंक से बरामद किए गए।


4 से 9 साल के बीच है सभी बच्चियों की उम्र

पुलिस अधीक्षक मनप्रीत ने कहा कि नौ वर्षीय अमृता कुमारी, सात वर्षीय शक्ति कुमारी और चार वर्षीय कंचन कुमारी रविवार शाम से लापता थीं। उनके माता-पिता ने रात 8.15 बजे उनकी तलाश शुरू की और रात 11 बजे पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इलाके में तलाशी शुरू की और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए। घरवालों ने अपने बयान में बताया कि लड़कियां रविवार को घर पर खेल रही थीं।

यह भी पढ़ें- बर्थडे सेलिब्रेट कर लौट रहे थे 5 युवक, GPS ने दिया धोखा और नदी में डूबी कार, 2 डॉक्टरों की हुई मौत

दम घुटने से हुई मौत

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और परिवार के पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। ऐसा लगता है कि तीनों बहनें खेलते समय खुद को ट्रंक में छिपा ले गईं। ट्रंक के कोणीय ताले तुरंत बंद हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। शवों पर चोट के कोई निशान नहीं थे। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- बिहार में ये कैसी शराबबंदी! शराब बेचने का विरोध करने पर मर्डर, पीट-पीटकर मुखिया की हत्या