
Chief Minister Pinarayi Vijayan ( photo - ani )
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, रविवार को थम्पनूर पुलिस स्टेशन को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली है। ईमेल मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना किए गए। मौके पर पहुंची जांच टीमों ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की गहन तालशी ली। हालांकि इस तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु जांच टीम को नहीं मिली। पुलिस की तलाशी के बाद इस बात की पुष्टि हुई की यह मात्र एक खोखली धमकी थी।
यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब मुख्यमंत्री विजयन और उनका परिवार विदेश यात्रा पर गया हुआ है। यह धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की पहचान अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस फिलहाल यह पता लगा रही है कि यह धमकी कहां से भेजी गई थी और किसने भेजी थी। इस धमकी के सोर्स की तलाश की जा रही है और साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कही इस धमकी का हाल ही कुछ समय में दी गई धमकियों की घटना से कोई संबंध तो नहीं है न।
इससे पहले भी कई बार अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आवास को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चूकी है। इसी साल मई में चंडीगढ़ में स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय और मुख्य मंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। मई के ही महीने में शिमला के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास और सचिवालय को भी इसी तरह बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिली थी। हालांकि जांच में यहां कोई ऐसी चीज नहीं मिली।
Updated on:
13 Jul 2025 05:25 pm
Published on:
13 Jul 2025 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
