
कर्नाटक में हिजाब के बाद एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे है। प्रदेश के शिवमोग्गा जिले से अब एक नया विवाद सामने आया है। शिवमोग्गा में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और उनके सहायक उस समय मुश्किल में फंस गए, जब एक ब्राह्मण छात्रा के पिता ने उन पर अपनी बेटी को अंडे खाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है। साधुओं और मठों ने भी इस घटना की आचोलना की है।
स्कूल में अंडा खाने के लिए किया मजबूर
शिवमोग्गा के पास होसनगरा तालुक के अमृता गांव में केपीएस प्राइमरी स्कूल में हुई घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने शिक्षा विभाग से शिकायत की है। अपनी शिकायत में श्रीकांत ने कहा था कि ब्राह्मण समुदाय से आने वाली उनकी बेटी को स्कूल में जबरदस्ती अंडा खाने के लिए मजबूर किया गया था।
प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
श्रीकांत ने दावा किया कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं क्योंकि वे शाकाहारी हैं। उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, उप निदेशक और स्थानीय विधायक को भी सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue : फिर शुरू हुई ड्रिलिंग, लेकिन लंबा हुआ इंतजार, जानिए कब तक खत्म होगा 41 मजदूरों का वनवास
पहले भी अंडे बांटने का हुआ था विरोध
स्वस्थ पोषण स्तर सुनिश्चित करने के लिए, राज्य सरकार स्कूली बच्चों को सप्ताह में दो बार अंडे और केले वितरित करती है। पहले भी कई मौकों पर धार्मिक संतों ने स्कूल परिसर में अंडे बांटने का विरोध किया था। इस घटनाक्रम से राज्य में विवाद छिड़ गया है।
Published on:
23 Nov 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
