5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री योग पुरस्कार-2021 की घोषणा, ब्राजील के मार्कस विनीसियस रोजो रॉडिक्स ने मारी बाजी

Pradhan Mantri Yoga Puraskar 2021: आज विश्व योग दिवस है। इस मौके पर मैसूर में पीएम मोदी 15 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। पीएम के कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री योग पुरस्कार-2021 के विजेता की घोषणा की गई।

2 min read
Google source verification
yoga_day_1.jpg

Brajil's Rojo Rodix got Pradhan Mantri Yoga Puraskar 2021

Pradhan Mantri Yoga Puraskar 2021: इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्य कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 15000 लोगों के साथ योगा करेंगे। इससे पहले योग के विकास और संवर्धन में शानदार योगदान के लिए प्रधानमंत्री योग पुरस्कार-2021 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है।

यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय व्यक्तिगत स्तर पर ब्राजील के साओ पाउलो के मार्कस विनीसियस रोजो रॉडिक्स, अंतरराष्ट्रीय संगठन स्तर पर यूनाइटेड किंगडम की 'योग का ब्रिटिश पहिया' संगठन और राष्ट्रीय स्तर पर 'लेह लद्दाख भिक्षु संघसेना' को व्यक्तिगत और राष्ट्रीय संगठन स्तर पर ऋषिकेश की 'द डिवाइन लाइफ सोसाइटी' को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने 21 जून, 2016 को चंडीगढ़ में दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह पर इस पुरस्कार की घोषणा की थी। इसको लेकर दिशा निर्देश आयुष मंत्रालय द्वारा विकसित किए गए हैं। पुरस्कारों की घोषणा को अंतिम रूप देने के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी (प्रारंभिक मूल्यांकन के लिए) और मूल्यांकन समिति (अंतिम मूल्यांकन के लिए जूरी) के माध्यम से दो चरणों की चयन प्रक्रिया का पारदर्शी तरीके से पालन किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः International Yoga Day 2022: सेंसर बताएगा योग मुद्रा, हेडबैंड पकड़ेगी गलती, मैसूर में 15 हजार लोगों संग योगा करेंगे PM मोदी

माईगाव प्लेटफॉर्म पर एक खुले विज्ञापन के माध्यम से 2021 के पुरस्कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किए गए थे। उसकी प्रारंभ तिथि 29 मार्च, 2021 थी और अंतिम तिथि 11 मई, 2021 थी। सचिव (आयुष) रोजश कोटेचा की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी ने प्राप्त 120 आवेदनों के साथ-साथ समिति के अपने इनपुट से एक शॉर्टलिस्ट तैयार की गई थी।

जिसके बाद कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में जूरी ने स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों की जांच की और संस्थानों के साथ व्यक्तियों द्वारा किए गए योगदान का विश्लेषण किया गया। पुरस्कार का चयन चार अलग-अलग श्रेणियों अंतरराष्ट्रीय व्यक्तिगत, अंतरराष्ट्रीय संगठन, राष्ट्रीय व्यक्तिगत और राष्ट्रीय संगठन के तहत प्राप्त नामांकन पर विचार करने के बाद किया गया था।