2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF ने बांग्लादेश सीमा पर पकड़ा 75 लाख का सोना, तीन तस्करों को भी किया गया गिरफ्तार

मुख्य आरोपी ने कबूल किया कि वह शुरू से ही तस्करी की कोशिश में शामिल था।उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवानों को धोखा देने के लिए उसने अपने ट्रैक्टर को बाड़ के पार ले जाकर कहा कि वह अपनी फसलों की देखभाल करना चाहता है।

2 min read
Google source verification

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1.1 किलोग्राम सोने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और प्रवक्ता ए.के. आर्य ने कहा कि सीमा पर बाड़ के पार स्थित खेत से लौट रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली के एक्सल पर सोने के दो बिस्कुट टेप से चिपके हुए थे। उन्होंने कहा, "सोने की कीमत करीब 75.14 लाख रुपये है। सीमा चौकी पर तैनात 73 बटालियन बीएसएफ के जवानों को बांग्लादेश से सोने की तस्करी के प्रयास की खुफिया जानकारी मिली थी।

डीआईजी ने कहा, "कंपनी कमांडर ने एक विशेष गश्ती दल भेजा और सभी जवानों को सतर्क कर दिया। एक ट्रैक्टर, जिसमें एक ट्रॉली लगी हुई थी, खेत से बाड़ के गेट को पार कर रहा था। ट्रॉली के पहिये के दाहिने एक्सेल हब पर टेप से सोना चिपका हुआ पाया गया। चालक और ट्रॉली पर सवार दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।डीआईजी ने कहा, "ट्रैक्टर और ट्रॉली का मालिक चालक मुर्शिदाबाद के रानीनगर थाना क्षेत्र के कटलामारी गांव का निवासी है। तीनों को इंडिया-1 बीओपी ले जाया गया।"

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी ने कबूल किया कि वह शुरू से ही तस्करी की कोशिश में शामिल था।उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवानों को धोखा देने के लिए उसने अपने ट्रैक्टर को बाड़ के पार ले जाकर कहा कि वह अपनी फसलों की देखभाल करना चाहता है। जीरो लाइन के पास, उसने बांग्लादेशी तस्करों से सोना इकट्ठा किया और उसे ट्रॉली के नीचे छिपा दिया। इसके बाद वह बाड़ को पार करके बॉर्डर रोड पर चला गया। इस दौरान उसे रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। मुख्य आरोपी को उसके दो साथियों और सोने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बेहरामपुर में सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।