Budget 2023 Big Announcement for Railway: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय संसद में बजट भाषण पेश कर रही हैं। बजट में मुफ्त अनाज योजना को बढ़ाए जाने और कृषि क्षेत्र में कई बड़े ऐलान के बाद वित्त मंत्री ने रेलवे को लेकर बड़ी घोषणा की है। रेलवे को लेकर वित्त मंत्री के ऐलान से संसद में मेजें बज उठीं।
Budget 2023 Big Announcement for Railway: वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए देश का बजट आज संसद में पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय बजट भाषण दे रही हैं। वित्त मंत्री बजट में कई नई घोषणाएं कर रही हैं। थोड़ी देर पहले उन्होंने रेलवे को लेकर बजट में ऐतिहासिक ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, जो रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट आवंटन है। ये साल 2014 में दिए गए बजटीय आवंटन से 9 गुना ज्यादा है। वित्त मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट हमारी प्राथमिकता है। सरकार ने 33 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाया है। इसे बढ़ाया गया है ताकि देश के विकास को और तेज किया जा सके। इससे रोजगार में मदद मिलेगी। रेलवे के क्षेत्र में विकास और तेज होगी। नए ट्रैक बिछाए जाएंगे, निजी क्षेत्र की भागीदारी भी बढ़ाई जाएगी।
रेलवे पर वित्त मंत्री की घोषणा से मेजें थपथपाने लगे सदस्य
वित्त मंत्री ने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 10 लाख करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। रेल, रोड, सड़क सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने रेलवे को 2. 40 लाख करोड़ का कैपिटल आउटले देने का एलान किया।
उन्होंने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे अधिक आउटले है। वर्ष 2013-14 के मुकाबले यह 9 गुना है। उनकी इस घोषण के बाद सदन में खास तौर पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपानी शुरू कर दीं। सीतारमण ने कहा कि देश में परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए 100 ऐसे क्रिटिकल इंफ्रा प्रोजेक्ट की पहचान की गई है, जिनको विकसित किया जाएगा। इनमें कुल 75 हजार करोड़ रुपये का का निवेश किया जाएगा। इस निवेश में 15 हजार करोड़ रुपये निजी क्षेत्र से आने की उम्मीद है।
माल ढुलाई में रेलवे की हिस्सेदारी को बढ़ाने पर भी जोर
रिजनल एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इसके लए 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हैलीपोर्ट, वाटर एरोड्रॉम्स और एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनाए जाएंगे। माल ढुलाई में रेलवे की हिस्सेदारी को बढ़ाने पर भी जोर होगा। इसके लिए खास तौर पर फ्रेट पर केंद्रित 75 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह राष्ट्रीय रेलवे योजना के तहत किया जा रहा है। अभी माल ढुलाई में रेलवे की भागीदारी एक चौथाई ही है, इसे बढ़ा कर 50% तक करने का लक्ष्य रखा गया है।
नई रेल लाइन बिछाने पर खास जोर होगा
वित्त मंत्री ने कहा कि अब नई रेल लाइन बिछाने पर खास जोर होगा। इससे दूर-दराज के इलाकों तक रेल सेवा को पहुंचाने में मदद मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बजट में रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों को ले कर अलग से प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तार से जानकारी देंगे। बजट भाषण खत्म होने के कुछ समय बाद उनकी प्रेस कांफ्रेंस होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बढ़ाया जाएगा
कई रेलवे स्टेशनों के रीडेवलपमेंट प्लान को भी इसमें मदद मिल सकेगी। कुल मिला कर रेल यात्रा को सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज रफ्तार बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। माना जा रहा है कि अब रेलवे बड़ी संख्या में Vande Bharat ट्रेनें शुरू करेगा।
सौ फीसदी इलेक्ट्रीफिकेशन का लक्ष्य
रेल मंत्रालय सौ फीसदी इलेक्ट्रीफिकेशन की ओर तेजी से काम कर रहा है। साथ ही ग्रीन एनर्जी को ले कर भी सक्रिय है। इन प्रयासों में बजट आवंटन से मदद मिल सकेगी। ताजा आर्थिक सर्वे में भी कहा गया था कि रेलवे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। वर्ष 2016 से पहले तक रेल बजट को मुख्य बजट से अलग पेश किया जाता था। लेकिन बाद में इसे मुख्य बजट में शामिल कर लिया गया।