7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2025: कितने प्रकार का होता है सरकारी बजट, अंतरिम और आम बजट में क्या है अंतर?

Budget 2025: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह बजट दूसरा पूर्ण बजट होगा, जो निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण का बतौर वित्तमंत्री यह 8वां बजट होगा, जिसमें 6 पूर्ण बजट और दो अंतरिम बजट शामिल हैं। 

2 min read
Google source verification
Union budget Vs Interim budget

Union budget Vs Interim budget

Budget 2025: सरकारी बजट एक वित्तीय दस्तावेज होता है। बजट में एक वर्ष के राजस्व और व्यय शामिल किए जाते हैं। बजट को तीन भागों में बांटा गया है। ये तीन प्रकार हैं- पहला संतुलित बजट (Balanced Budget), दूसरा अधिशेष बजट (Surplus Budget) और तीसरा डेफिसिट (Deficit) या घाटे का बजट। बजट एक ऐसी एक्सरसाइज है जहां सरकार देश को अपने फाइनेंस के बारे में बताती है। वित्तमंत्री की ओर से केंद्रीय बजट 2025 अगले महीने 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह बजट दूसरा पूर्ण बजट होगा, जो निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण का बतौर वित्तमंत्री यह 8वां बजट होगा, जिसमें 6 वार्षिक और दो अंतरिम बजट शामिल हैं। आइए जानते हैं अंतरिम बजट और आम बजट के बारे में विस्तार से-

अंतरिम बजट और आम बजट में अंतर (Interim budget vs Union budget)

आय का विवरण: अंतरिम बजट में गर्वमेंट की आय (Income) के सभी स्रोतों का विवरण नहीं होता है। पूर्ण बजट या आम बजट में सरकार के आय के सभी स्रोतों का विस्तृत विवरण दिया होता है।

पेश करने की तारीख: अंतरिम बजट को चुनावों से पहले मौजूदा सरकार की ओर से जारी किया जाता है। आम बजट को सरकार की ओर से हर साल 1 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जाता है।

चर्चा: अंतरिम बजट को बिना किसी चर्चा के ही पारित कर दिया जाता है। आम बजट पर लोकसभा में विस्तृत चर्चा कर इसे पारित किया जाता है।

धन आवंटन: अंतरिम बजट में अगले चुनाव तक सरकार के 3-4 महीने के खर्चों को पूरा करने के लिए धन आवंटित किया जाता है। आम बजट में सरकार के पूरे वित्त वर्ष (Financial Year) यानी 1 अप्रैल से 31 मार्च तक के लिए धन का आवंटन किया जाता है।

नई योजनाएं और नीतियां: अंतरिम बजट में नई योजनाओं या नीतियों की घोषणा नहीं की जाती है। पूर्ण बजट या आम बजट में सरकार की नई योजनाओं और नीतियों के बारे में विस्तार से बताया जाता है।

भारत में पेश होता है ये बजट

सरकारी बजट तीन तरह का होता है। ये तीन प्रकार हैं- संतुलित बजट, अधिशेष या सरप्लस बजट और डेफिसिट या घाटे का बजट। आमतौर दुनियाभर के देश घाटे का बजट ही पेश करते हैं। दरअसल, दुनिया के बहुत नाममात्र के देश हैं, जिनका बजट घाटे की बजाए मुनाफे का होता है। भारत का बजट आजादी के बाद से घाटे का ही पेश होता चला आ रहा है।

बजट 2025 कब और कितने बजे होगा पेश

केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2025 को पेश किया जा सकता है। इससे फरवरी के पहले दिन बजट पेश करने की लंबे समय से चली आ रही परंपरा जारी रहेगी। इस साल 2025 में 1 फरवरी को शनिवार पड़ने के कारण बजट पेश करने की तिथि को लेकर चिंताएं हैं। बता दें कि पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि केंद्रीय बजट शनिवार को पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करीब सुबह 11:00 बजे सदन में आएंगी और इस समय पर बजट पेश करने की अपनी परंपरा को जारी रखेंगी। भारतीय शेयर बाजार भी शनिवार होने के बावजूद, 1 फरवरी, 2025 को कारोबार के लिए खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें: Budget 2025: देश के बजट से जनता को हैं ये उम्मीदें