8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2025: महिलाओं और SC/ST उद्यमियों को मिलेगा बिना गारंटी के 2 करोड़ रुपये तक का लोन

Budget 2025 Benefits For Women: केंद्रीय बजट 2025 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''देश के SC, ST और महिलाएं जो नए उद्यमी बनना चाहती हैं, उनके लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ रुपये तक का लोन देने की योजना भी शुरू की गई है। बजट 2025 की यह एक बड़ी घोषणा है।''

2 min read
Google source verification

भारत

image

Akash Sharma

Feb 01, 2025

Budget 2025 women schemes

Budget 2025

Budget 2025 Benefits For Women: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार, 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 पेश कर रहीं हैं। निर्मला सीतारमण का ये आठवां बजट है। इससे पहले वे एक अंतरिम और छह नियमित बजट पेश कर चुकी हैं। इस बजट से महिलाओं, किसानों और बुजुर्गों को काफी उम्मीदें लगाए थे। यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बजट में सरकार ऐसे कुछ ऐलान करेगी, जिससे महिलाओं, किसानों और बुजुर्गों को राहत मिलेगी। निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और SC/ST कैटेगरी के लोगों के लिए धनवर्षा की है। सरकार की ओर से SC/ST उद्यमियों और महिलाओं के लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ तक का टर्म लोन देने की स्कीम का ऐलान किया है।

महिलाओं और SC/ST के लिए नई योजना

बजट 2025 पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा, "महिलाओं, SC और ST सहित 500,000 नए उद्यमियों के लिए अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का लोन प्रदान करने के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी।" इससे इन SC/ST और महिलाओं में आर्थिक परिवर्तन की दिशा में संसाधनों को निर्देशित करने का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे इन कैटेगरी का विकास होगा।

बजट 2025 की यह बड़ी घोषणा- पीएम मोदी

केंद्रीय बजट 2025 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''देश के SC, ST और महिलाएं जो नए उद्यमी बनना चाहती हैं, उनके लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ रुपये तक का लोन देने की योजना भी शुरू की गई है। बजट 2025 की यह एक बड़ी घोषणा है।'' नए युग की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा और फिर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

'पीएम मोदी ने महिलाओं को आगे लाने की कोशिश की है'

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा, ''हमारे देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आगे लाने की कोशिश की है। एक बार फिर हमने इस बजट में देखा है कि महिलाओं को आगे लाने के लिए पूरे प्रावधान किए गए हैं। सरकार का उद्देश्य है कि आज ग्रामीण इलाकों में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, सक्षम बनें। 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प पीएम मोदी और देश की जनता ने लिया है, आज इस बजट के माध्यम से हम भविष्य में उसे पूरा होते देखेंगे।''

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission लागू होने से पहले मोदी सरकार ने Income Tax में दी बड़ी राहत, New Tax Slab में कितना होगा फायदा