
तेलंगाना में भीषण बस हादसा (Video Screenshot)
तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के चेवेला मंडल में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। मिरजागुड़ा गांव के पास हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार टिपर लॉरी ने एक यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें एक तीन माह की मासूम बच्ची भी शामिल है। बस में सवार करीब 70 यात्रियों में से कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसा सुबह के करीब 7 बजे मिरजागुड़ा-खानापुर रोड पर हुआ। तांडूर डिपो से चेवेला की ओर जा रही टीजीएसआरटीसी बस और बजरी से लदी लॉरी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चूर-चूर हो गया। कई यात्री बस के अंदर फंस गए, जबकि कुछ लॉरी में लदी बजरी के पत्थरों के नीचे दब गए। घटनास्थल पर मौजूद के मुताबिक, लॉरी की रफ्तार नियंत्रण से बाहर होने के कारण यह भयावह दुर्घटना घटी।
सूचना मिलते ही चेवेला पुलिस, स्थानीय बचाव दल और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत चेवेला सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को हैदराबाद के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया। पुलिस ने हादसे के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को हादसे वाले स्थान पर तुरंत पहुंचने और सभी आवश्यक राहत उपाय करने के सख्त निर्देश दिए। सीएम ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को घायलों को हैदराबाद के अस्पतालों में बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया। साथ ही, उपलब्ध मंत्रियों को मौके पर जाकर बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा।
Updated on:
03 Nov 2025 12:05 pm
Published on:
03 Nov 2025 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
