13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

J&K full statehood: क्या जम्मू-कश्मीर जल्द बनेगा भारत का 29वां राज्य? पूर्ण राज्य के दर्जे पर कहां तक पहुंची बात

JK full statehood: आज से छह साल पहले साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र शासित राज्य को जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा मिल सकता है। बीते दिनों हुए घटनाक्रम इस ओर इशारा कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
J&K full statehood: (Photo: IANS)

J&K full statehood: (Photo: IANS)

J&K full statehood: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) के प्रवाधानों हटाए जाने की आज छठवीं बरसी है। हर साल 5 अगस्त को देश भर की निगाहें केंद्र सरकार (Central Government) और जम्मू-कश्मीर पर टिकी रहती है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि मेरी गट फीलिंग है कि आज कश्मीर में कुछ बुरा नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि कुछ सकारात्मक भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह गट फीलिंग है। मैंने दिल्ली में बैठे लोगों के साथ बैठक नहीं की है। यह मेरा अंतर्ज्ञान है।

मुफ्ती ने कहा- कुछ बुरा होने वाला है

आज को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में PDP प्रमुख व पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें कुछ बुरा होने का अंदेशा लग रहा है। मुफ्ती ने कहा कि मुझे अपनी आशांकाएं हैं। साल 2019 में उन्होंने राज्य को दो भागों में तोड़ दिया। हमें बेदखल कर दिया गया। उनका मुख्य निशाना कश्मीरी मुसलमान थे। इसलिए मुझे लगता है कि हमें और अधिक शक्तिहीन करने और हमें विखंडित करने के लिए कुछ और भी बुरा होने वाला है।

संसद का मानसून सत्र जारी है। साल 2019 में भी मानसून सत्र के दौरान ही सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकार आज बड़ा फैसला ले सकती है। बीते कुछ दिनों के घटनाक्रम इस ओर इशारा कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ने पीएम मोदी और शाह ने की मुलाकात

दरअसल, पीएम मोदी और अमित शाह रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए पहुंच गए थे। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। इसके कुछ ही देर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी महामहिम से मिलने के लिए पहुंचे। दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति से क्या बातचीत की, इसे लेकर जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बातचीत जम्मू-कश्मीर को लेकर हुई है।।

NSA डोभाल के साथ शाह की मीटिंग

4 अगस्त को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका के बीच हाईलेवल मीटिंग हुई। जानकारी सामने आई कि इस बैठक में देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं व अधिकारियों ने आंतरिक सुरक्षा का आकलन किया। इस बैठक का कनेक्शन भी जम्मू-कश्मीर से जोड़ा गया।

केंद्र के साथ सामंजस्य बैठाकर चल रहे उमर

जम्मू कश्मीर में नेशलन कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने के बाद एक बार भी ऐसी खबरें सामने नहीं आई है, जहां केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराटह हो। कई मुद्दों पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी और भारत सरकार की तारीफ भी की। जम्मू-कश्मीर दौरे पर जब भी पीएम मोदी गए, उमर उनके साथ नजर आए। पहलगाम हमले के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार के बीच तालमेल दिखा। गौरतलब है कि समय-समय पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री भी जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की प्रतिबद्धता जता चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग