28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हिम्मत हैं तो बिहार में RSS पर बैन लगाकर दिखाए’, संघ पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर गिरिराज सिंह ने लालू यादव को दी चुनौती

राजद (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने PFI पर बैन के बाद RSS पर भी बैन लगाने की मांग की है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लालू यादव से सवाल पूछा है कि 'क्या लालू यादव कह सकते हैं कि वह PFI सदस्य हैं?'

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Sep 29, 2022

can-lalu-yadav-say-that-he-is-a-pfi-member-giriraj-singh-targeted-for-demanding-ban-on-rss.jpg

'Can Lalu Yadav say that he is a PFI member?' Giriraj Singh targeted for demanding ban on RSS

केंद्र सरकार ने बीते दिन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) सहित 9 देशविरोधी संगठनों पर बैन लगा दिया है, जिसके बाद से राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव सहित कई विपक्षी नेताओं ने RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) पर भी बैन लगाने की मांग की है। लालू यादव ने PFI पर लगे प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) की तरह RSS पर भी बैन लगना चाहिए।

इसके साथ ही RJD अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि ऐसे सभी संगठनों पर बैन लगना चाहिए, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि "हिंदू-मुस्लिम करके देश को तोड़ा जा रहा है। मोदी सरकार ने देश की हालत बदतर कर दी है, देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है।"

'क्या लालू यादव कह सकते हैं कि वह PFI सदस्य हैं?: गिरीराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने लालू यादव के RRS पर बैन करने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमे RSS का स्वयंसेवक होने पर गर्व है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि "क्या लालू यादव कह सकते हैं कि वह PFI के सदस्य हैं?" गिरीराज सिंह ने कहा कि बिहार में उनकी सरकार है, हिम्मत है तो बिहार में RSS पर बैन लगा दो।

यह भी पढ़ें: PFI पर प्रतिबंध के बाद असम से भी उठी RSS सहित इन संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग, विधायक ने कहा- मुस्लमानों के खिलाफ उगला जहर

क्या दिग्विजय सिंह कह सकते हैं कि वह PFI के सदस्य हैं?: नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते दिन RSS और PFI की तुलना को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि मैं कह रहा हूं कि मैं RSS का स्वयंसेवक हूं। क्या दिग्विजय सिंह कह सकते हैं कि वह PFI के सदस्य हैं? नहीं कह सकते हैं। इससे समझ आ जाना चाहिए कि ये केवल राजनीति करने के लिए RSS की PFI से तुलना कर रहे हैं। इसके साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ट्वीट करते हुए पूछा कि PFI और संघ की तुलना क्यों?

PFI सहित 9 देशविरोधी संगठनों पर लगा है बैन
बीते दिन गृह मंत्रालय ने PFI सहित 9 देशविरोधी संगठनों पर बैन लगा दिया है, जिसके बाद से ही इसको लेकर प्रतिक्रिया आने लगी है। उत्तरप्रदेश, असम सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं असम के विधायक रफीकुल इस्लाम व लालू यादव सहित कई विपक्षी नेताओं ने RSS पर बैन लगाने व सख्ती करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: PFI सहित 9 देशविरोधी संगठनों पर बैन, यूपी, असम सहित कई राज्यों के CM ने फैसले का किया स्वागत