
Accident News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी में बड़ा हादसा हो गया। यहां शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। दरअसल, शनिवार देर रात कार सड़क से पलटकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सुबह जब राहगीरों ने कार देखी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम ने सभी शव को बरामद कर लिया। फिलहाल हादसे की परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
बता दें कि मंडी के चौहारघाटी के वरधाण में कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शनिवार देर रात को हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले हैं जो बरोट में शादी समारोह में गए थे। देर रात जब वापस घर लौट रहे थे तब यह हादसा हो गया। इसकी जानकारी रविवार सुबह हुई जब एक भेड़पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खेतों में दुर्घटनाग्रस्त कार देखी।
घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी गई। बाद में पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी शव को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद चौहारघाटी में शोक की लहर छा गई है। पुलिस सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाएगी। जहां पंचनामे के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। हादसे की जानकारी देते हुए एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से रेस्कयू शुरू किया है। हादसा किन कारणों से हुआ इसकी छानबीन की जाएगी।
Updated on:
27 Oct 2024 03:04 pm
Published on:
27 Oct 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
