scriptCaste census report made public in Bihar, know who said what? | बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक, जानिए किसने क्या कहा? | Patrika News

बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक, जानिए किसने क्या कहा?

Published: Oct 02, 2023 02:58:26 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Caste census report made public: आखिरकार लंबे समय के बाद आज बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर को राज्य में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी। सरकार की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है।

 Caste census report made public in Bihar, know who said what?


आखिरकार लंबे समय के बाद आज बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर को राज्य में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी। सरकार की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है। इसमें 81.99% हिन्दू, और मुस्लिम 17.70 फीसदी बताया गया है। वहीं, .31 में अन्य धर्म और किसी धर्म को नहीं मानने वाले शामिल हैं। सरकार की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है, आइए जानते है किस नेता ने क्या कहा? लेकिन उससे पहले ये जान लेते है कि बिहार में किस जाती के कितने लोग हैं?

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.