24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBI ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी से की 7 घंटे पूछताछ, ममता के भतीजे ने कहा- झुकूँगा नहीं

West Bnegal: आज सीबीआई की एक टीम TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी से 7 घंटे तक पूछताछ की। अभिषेक बनर्जी ने इसपर कहा कि चाहे उन्हें कितना भी डराया जाए या धमकाया जाए फिर उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jun 14, 2022

CBI questions TMC MP Abhishek Banerjee's wife in coal scam

CBI questions TMC MP Abhishek Banerjee's wife in coal scam

सीबीआई ने कोयला घोटाले के mamle में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से आज करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। ये पूछताछ उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर की थी। इस पूछताछ को TMC ने राजनीति से प्रेरित बताया है। अब इस पर अभिषेक बनर्जी का बयान सामने आ रहा है। अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि वो इस तरह की सीबीआई की पूछताछ से डरने वाले नहीं हैं और न ही झुकने वाले हैं।

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रोड शो के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा, तुम्हारे हाथों में एजेंसी है तो इसमें इतना भी क्या डराने वाला है? चाहे कितनी भी रुकावटें आयें, ,मैं झुकूँगा नहीं। मुझे डराया जाएगा, धमकाया जाएगा लेकिन फिर भी वो कुछ नहीं कर पाएंगे।"

"आपके हाथ में एजेंसी है, इसमें इतना डरावना क्या है?" उन्होंने आगे कहा, "चाहे कितनी भी बाधाएं आएं, मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगा। वे मुझे धमकी देंगे, मुझे डांटेंगे, लेकिन कुछ भी नहीं करेंगे।"

TMC के महासचिव इस समय त्रिपुरा के अगरतला में हैं। इसपर TMC ने कहा कि जैसे वो वहाँ अगरतला पहुंचे यहाँ सीबीआई की टीम पहुँच गई। टीएमसी ने कहा कि ये बीजेपी के डर को दिखाता है।

यह भी पढ़े- अब राज्यपाल की जगह शिक्षा मंत्री होंगे विश्वविद्यालयों के विजिटर, विधानसभा ने पारित किया बिल

बता दें कि पिछले हफ्ते ही कोयला घोटाले मामले में रूजीरा बनर्जी को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अभिषेक की पत्नी से पूछताछ के लिए आज 8 लोगों की टीम बनाई पहुंची थी। इसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल थी।

सीबीआई की टीम आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे हरीश मुखर्जी रोड स्थित बनर्जी के आवास 'शांतिनिकेतन' पूछताछ करने पहुंची थी। बता दें कि पिछले साल फरवरी में सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी से कोयला घोटाले में पूछताछ की थी।