31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi CM : सीबीआई करेगी अरविंद केजरीवाल के घर की जांच, निर्माण पर खर्च हुए थे 45 करोड़

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घर के सौंदर्य करण मामले में सीबीआई ने प्रारंभिक केस दर्ज किया है। सीबीआई अब इस मामले की जांच करेगी। इस बंगले को लेकर काफी विवाद हुआ था।    

less than 1 minute read
Google source verification
CBI will investigate in to renovation case of Delhi CM Arvind Kejriwal house

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई जांच करने की हरी झंडी दिखाई।

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई ने सीएम आवास के सौंदरीकरण मामले में केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल के आवास में कथित तौर पर घोटाले की सूत्रों के मुताबिक़ सीबीआई जांच के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं।

इसी साल मई में दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने सीबीआई डायरेक्ट को चिट्ठी भेजी थी और इस बारे में जांच की मांग की थी। इसके आधार पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दे दी है।

दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा की गई जांच के बाद सामने में आईं कथित अनियमितताओं के सभी पहलुओं की जांच सीबीआई करेगी। इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही सीएजी द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है। सीबीआई ने प्रारंभिक केस दर्ज कर ली है।

इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली सरकार से फाइल मांगी है। प्रारंभिक जांच में कोई आपराधिक मामला नहीं है बल्कि आपराधिक जांच की शुरुआत है। अगर सीबीआई को सबूत मिले तो वह नियमित मामला या आपराधिक मामला दर्ज करेगी। अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली बीजेपी ने घर के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया था।

वहीं, कुछ महीने पहले ही एक स्टिंग ऑपरेशन में केजरीवाल के बंगले के अंदर का फोटो सामने बाहर आ गया था। इसमें बताया गया था कि यह रेनेवोशन उस समय हो रहा था जब दिल्ली कोरोना की भीषण महामारी से जूझ रहा था।

यह भी पढ़ें: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक की अध्यक्षता की, जल्‍द एंटी-ड्रोन सिस्‍टम से लैस होंगे बॉर्डर