
CCTV cameras will fix in Electric Rail Engines: नई दिल्ली. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने करीब 54 हजार से अधिक रेलवे कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का लक्ष्य रखा है। इनमें से करीब 20 हजार कोचों में मार्च 2024 के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा। रेलवे के पांच हजार इलेक्ट्रिक इंजनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाने की योजना है। इस योजना पर करीब 2,200 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस पहल को रेलवे की सॉफ्टवेयर शाखा सीआरआईएस लागू करेगी।
हर कोच में 8 कैमरे लगाए जा रहे हैं
योजना के तहत प्रत्येक कोच में आठ सीसीटीवी कैमरे होंगे, जो प्रवेश/निकास बिंदु और गलियारे को कवर करेंगे। वर्तमान में वंदे भारत और राजधानी सेवाओं सहित 7,000 कोचों में पहले से ही सीसीटीवी कवरेज है। सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ सभी उपनगरीय सेवाओं, ट्रेनों के करीब 82 हजार कोचों तक इस योजना को विस्तारित किया जाएगा।
मददगार साबित हो रहे कैमरे
रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ट्रेनों से मवेशी टकराने और पत्थर फेंकने की घटनाओं में ये सीसीटीवी रेलवे के लिए बड़े मददगार साबित हो रहे हैं। इसके अलावा कोच के भीतर चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लग रहा है।
यह भी पढ़ें - कराची एक्सप्रेस से पाकिस्तान ने भेजा ‘गुजरात’ के लिए दीपावली गिफ्ट, कई घरों में त्योहार की खुशियां हुई दोगुनी
Published on:
12 Nov 2023 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
